रिपोर्टर – राजमंगल सिंह
गोंडा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– एलबीएस महाविद्यालय के बीएससी कैंपस में उतरा अमित शाह का हेलीकॉप्टर
– निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से गोंडा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री
-3. 48 बजे पर गोंडा पहुंचे अमित शाह
– अमित शाह के आगमन पर जय श्री राम के जयघोष से गूंजा पांडाल
– मंच पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया गृहमंत्री का स्वागत
– मंच पर भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह समेत सभी विधायक, एमएलसी व अन्य पदाधिकारी मौजूद
जिगर के टुकड़े युवा मित्रों आपको नमस्कार
सभी मंदिरों का नाम लेकर प्रणाम किया।
महर्षि पतंजलि को भी प्रणाम
राजेंद्र लाहिड़ी राजा देवी बक्श सिंह को प्रणाम
चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है तंत्र बनाने का चुनाव देश को इंडिया का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाने का चुनाव
पाकिस्तान के मुख्यमंत्री कब बना और जवाब देने का चुनाव
यह चुनाव में आतंकवादी की गोली का जवाब गोले से देने का चुनाव है
तीन लाख लखपति दीदी बनाने का चुनाव
अयोध्या में राम मंदिर करना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था
कांग्रेस ने 70 सालों तक राम मंदिर निर्माण को लटकाए रखा
मोदी ने 5 साल में केस जीता भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा पर जय श्री राम का नाम
यह चुनाव गोली चलाने वालों और मंदिर बनाने वालों के बीच है
अखिलेश और राहुल बाबा दो शहजादे घूम रहे हैं जब उनको प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया तो दोनों निरंकार दिया वोट बैंक के डर की वजह से आमंत्रण पत्र स्वीकार नहीं किया।
भारतीय जनता पार्टी
बाबा विश्वनाथ का कारिडोर बनाया
सोमनाथ का मंदिर बनाया।
सपा के राम गोपाल यादव ने कहा कि राम मंदिर बेकार बनाया उसने बाबरी नाम का ताला तैयार कर रखा है
पुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप
मणि शंकर भगवान अधिकृत कश्मीर की बात मत करो कि पाकिस्तान के पास एटम बम है
लाहिड़ी और पतंजलि की भूमि बताया
370 हटानी चाहिए थी या नहीं कांग्रेस कहती है धारा 370 को वापस लाएंगे
राहुल बाबा 70 साल से 1877 को संभाल कर बैठे थे कश्मीर में तिरंगा नहीं फहराना था आतंकवाद फैला था
मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने 2019 को धारा 370 समाप्त हो गई
अब दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती
कांग्रेस की सालों तक आतंकवाद को चलाने का काम किया
पाकिस्तान से आलिया मालिया जमाली आते थे बम धमाके करते थे और चले जाते थे वोट बैंक के लालच में दोनों शहजादे चुप रहते थे
मोदी आए पाकिस्तान में उरी और पुलवामा पर हमला किया पाकिस्तान वाले भूल गए कि मनमोहन की सरकार नहीं है नरेंद्र मोदी की सरकार है
10 दिन में नरेंद्र मोदी निष्कार्जिकल स्ट्राइक वायर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों पर सफाई करने का काम किया
उत्तर प्रदेश में जब तक सपा बसपा कांग्रेस की सरकारी चली कोई काम नहीं होता था
680 किलोमीटर अवध क्षेत्र में सड़क बनी।
517 करोड़ रेलवे के काम के लिए
2 साल बाद नवाबगंज का रेलवे स्टेशन इंग्लैंड के रेलवे स्टेशन जैसा होगा
दिल्ली रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहा है 80000 गरीबों को घर दिया
5 लाख 6 लाख 17 हजार घरों में शौचालय
सपा की सरकार में गुंडे परेशान करते थे गरीबों की जमीन कब्जाते थे।
योगी ने गुंडो को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है
पहले वाहन चोरी का काम चलता था बनाने का काम चल रहा है चेन स्नेचिंग इंडस्ट्री चलती थी मेडिकल डिवाइस पार्क बन रही है
गोंडा में सबसे ज्यादा गन्ना होता है।
2017 में भी दो शहजादे इकठ्ठा होकर आए थे
राम भक्तों को गोली चलाने वाले देश के अंदर आतंकवाद को बना देने वाले लोग हैं अक्सर बात को बना देने वाले लोग हैं
ट्रिपल तलाक हटाना चाहिए या नहीं हटना चाहिए
कॉमन सिविल कोड लाना चाहिए या नहीं लाना चाहिए
राहुल बाबा शेखचिल्ली के सपने देखते रहो मैं आपको जितना है ना वापस आना है
जब तक भाजपा का एक भी संसद संसद के अंदर है अपना 370 आ सकता है ना ट्रिपल तलाक फिर से आ सकता है राहुल बाबा अभी तो आप खुद के जीतने की चिंता करो मैं अभी रायबरेली से आता हूं रायबरेली में राहुल बाबा प्रचंड मार्जिन से चुनाव हार रहे हैं मेरी बात याद रखना यह देश आने वाले दिनों में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है मोदी जी ने 140 करोड लोगों के सामने विकसित भारत निर्भर भारत का लक्ष्य रखा है मोदी जी ने पूरे विश्व में हर एक क्षेत्र में भारत नंबर वन हो ऐसा भारत बनाने का लक्ष्य रखा है और वह लक्ष्य पूरा करने का काम गोंडा वालों का है ।
फिर से 400 पर कर आओगे क्या मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओगे क्या
विजय का संकल्प दिलाया भारत माता की जय श्री राम जय श्री राम वंदे वंदे