गोंडा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा रशीद हुई गिरफ्तार

0
470

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां काफी दिनों से फरार चल रही सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा रशीद कोपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उजमा रशीद के ऊपर शत्रुसंपत्ति जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हु़वा था। निकाय चुनावके दौरान जिला प्रशासन नेसील किया था उजमा रशीद ने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहां भी उनको कामयाबी नहीं मिली।

गोंडा- फरार गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद गिरफ्तार, गोंडा आवास से नगर कोतवाली पुलिस ने सपा नगर पालिका अध्यक्ष को किया गिरफ्तार,शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करके अपने नाम दर्ज करने को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा, गिरफ्तारी के दौरान रोती हुई नजर आई गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष, सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो सदर तहसील ने 16 मार्च को दर्ज कराया था मुकदमा,नगर कोतवाली में धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया था मुकदमा,अग्रिम जमानत के लिए लखनऊ हाई कोर्ट का सपा नगर पालिका अध्यक्ष ने खटखटाया था दरवाजा, सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद की याचिका पर लखनऊ हाई कोर्ट में नहीं हो सकी अभी तक सुनवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here