गोंडा बिग ब्रेकिंग – 70 लाख व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अमित अग्रवाल का अग्रिम जमानत याचिका गोण्डा कोर्ट से हुई खारिज, हाल ही में अमित अग्रवाल के ऊपर 70 लाख की रंगदारी मांगने का लगा था आरोप l गोंडा पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली गोण्डा मे गंभीर धाराओं में मुकदमा कराया था पंजीकृत l 13/07/024 को दर्ज हुआ था मुकदमा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई गिरफ्तार l इससे पहले भी जीएसटी चोरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई थी कार्यवाही l गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर रेलवे व ग्राम सभा की जमीन कूट रचित ढंग से एग्रीमेंट करने के मामले में भी हुआ था मुकदमा दर्ज l आरोपी खुले आम घूमते देखा गया लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर l मामला गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र का l