खौलते तेल को डालकर निकाली दुश्मनी, अब दबंग पुलिस के राडार पर

0
261

खौलता तेल डाल कर बाप दो बेटे को जलाया 

जमीनी विवाद के रंजिश को लेकर,  दबंगों के साथ दुकानदार पर किया हमला

UP Gonda जमीनी विवाद में अपने तमाम मामले सुने होंगे लाठी डंडों से पिटाई हत्या या फिर अन्य तरीके से मामले आपने सुने होंगे लेकिन नवाबगंज कटरा क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला यह मामला सामने आया जहां जमीनी विवाद में दबंगों ने  कड़ाही में भरे खौलते तेल को ही अपना हथियार बना लिया  l और दुश्मनी निकालने के लिए पिता सहित दो पुत्रों पर  खौलता तेल डाल दिए जिससे तीन लोग बुरी तरह से जल गए हैं l

क्या हैं पुरा मामला

जमीनी विवाद के रंजिश को लेकर दबंग  बदमाश ने साथियों संग दुकान पर धावा बोलकर दुकानदार व ग्राहकों की पिटाई कर दी। दबंगों ने कढ़ाही में खौलता तेल दुकानदार व उसके बेटों पर उड़ेल दिया। जिससे दुकानदार व उसके दो बेटे झुलस गए वहीं दो ग्राहकों को आरोपियों ने जमकर मारा-पीटा है। पीड़ित की तहरीर हिस्ट्रीशीटर सहित छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या कुछ कहा पीड़ित ने 

शाहपुर जफरापुर गांव निवासी पाटनदीन ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा। उसकी कटरा-बस्ती मार्ग स्थित परशुरामपुर मोड़ पर चाय-पकौड़ा की दुकान है। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे जमीनी विवाद को लेकर खुर्दाबाद गांव निवासी हिस्ट्रीसीटर बदमाश अनंतराम यादव, उसका भाई जितेन्द्र, श्रवण, संदीप, विजयपाल व सुरेन्द्र एक राय होकर आए और अभद्रता करने लगे। मना करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दुकान पर कढ़ाही में खौल रहा तेल उठा कर पीड़ित व उसके बेटे प्रदीप एवं कुलदीप को जलाकर मारने की नीयत से फेंक दिया। जिससे वह स्वयं दोनों बेटे तेल से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुकान पर ब्रेड पकौड़ा खा रहे ग्राहक हरिवंशपुर गांव निवासी वंशी वर्मा तथा अयोध्या के जनौरा निवासी नौशाद को भी मार-पीट कर घायल कर दिया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

पुलिस ने माना दबंग हिस्ट्रीसीटर हैं 

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा आरोपित हिस्ट्रीशीटर अनंतराम यादव सहित जितेंद्र, श्रवण, संदीप, विजयपाल व सुरेन्द्र के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2), 118(2), 115(2), 352 व 351(3) का मुकदमा
दर्ज किया गया है। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here