कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह कैसे करते है लाखो दिलो पर राज।
राजमंगल सिंह
गोंडा – लोकसभा 2024 चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लग गए है । सभी दल अपना अपना प्रत्याशी मैदान में सामने वाले प्रतिद्वंदी को देख कर समीकरण बैठाने में लगे है ।लेकिन पूर्वांचल से लेकर अवध में एक ही सवाल चल रहा है की बृजभूषण सरण सिंह का टिकट का क्या हुवा। लेकिन जिस तरह से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह कोदेखा जाता है लगातार अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में पहुंचते हैं और जनता से मिलते है छेत्र में ही बृजभूषण सरण सिंह अक्सर देखे जाते है। सांसद कैसरगंज जब भी गोंडा जनपद में रहते हैं उनका हर दिन का शेड्यूल देखा गया है फिक्स होता है और माना यह भी जाताहै सांसद बृजभषण सरण सिंह वक्त के भी बहुत पाबंद है। उनकी दिनचर्यामें सुबह उठ कर व्यायाम और व्यायाम के बाद सीधे जनता दर्शन के लिए बैठजाते हैं हर दिन लगभग 2 से 3घंटे अपने निज निवास विष्णोहर पुर नवाबगंज हजारों की संख्या मेंलोगों से मिलते है ।और उनके खेम कुशल की जानकारी लेते है । फिर छेत्र में भी निकलते है और शाम 5 बजे तक अपना समय जनता को देते है ।यही कारण है की सांसद बृजभूषण सरण सिंह अपने आप में खुद एक ब्रांड है।
आपको बताते चलें देवीपाटन मंडल में ऐसे कई ब्लॉक प्रमुख ,विधायक,एमएलसी है जिनको पता ही नहीं था की मैं भी कभी नेता बन पाऊंगा इस प्रकार के भी लोगो को नेता बनाने का कार्य बृजभूषण सरण ने किया है । इसी प्रकार कितने जिला पंचायत सदस्य केवल साथ में घूम कर और फोटो लगाकर जीत गए ,जिला पंचायत अध्यक्ष पद हो या एमएलसी जहां पर ठाना अपना बना कर दम लिया यह केवल गोंडा में ही नही बल्कि यह कई मंडलों में देखा गया। बृजभूषण शरण सिंह गोंडा में रहे या ना रहे उनके समर्थक उनके अपने लोग कभीभी दुखी नहीं रहते है। सांसदबृजभषण गोंडा छोड़ने से पहले हर क्षेत्र में उनका एक प्रतिनिधित्वहोता है। जिसको हिदायत होती है की किसी भी प्रकार से जनता को कोई दिक्कत न हो ।यही कारण है की बृजभूषण सरण सिंह सबके दिलो पर राज करते है। बृज भूषण सरण सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को कई बार नजर भी लगी है लेकिन उनके चेहरे पर कभी सिकश तक नही देखा गया और न ही किसी प्रकार से अपने कार्यों को प्रभावित होने दिया । गोंडा में किसी जमाने में एक ही डिग्री कॉलेज हुवा करता था और एडमिशन के लिए जिसका जुगाड होता था उन्हीं का होता था गरीब लोग डिग्री कॉलेज के दरवाजे तक नही पहुंच पाते थे उस समय बृजभूषण सरण सिंह ने संकल्प लिया था की गोंडा में शिक्षा की ज्योति जलाकर गोंडा को साक्षर करना है। और आज 2024 में गोंडा जनपद ही नहीं देवीपाटन मंडल में शिक्षा की ज्योति की लौ पूरे देवीपाटन मंडल में इस तरह से फैलाई की कहीं भी कोई छात्र ऐसा न हो की उसको एडमिशन में सीट न मिल पाए। साथ में छात्रों को हर वर्ष सम्मान भी करने का काम सांसद बृजभूषण सरण सिंह करते है। ऐसे छत्र-छात्राओं ने भी संकल्प ले रखा है आइए सुनाते है सांसद की कहानी छात्र की जुबनी आज का उजाला टीम कैसरगंज लोकसभा क्षेत्रके कटरा बाजार अंतर्गत एक निजी विद्यालय के छत्रों से जब सवाल किया गया कि इस चुनाव में आप लोग किसी को मतदान करेंगे किसकी सरकार बनाएंगे। वहां केछात्रों ने कहा सरकार सेतो हमें कोई मतलब नहीं हम अपना वोट केवल बृजभूषण सरण सिंह को ही देंगे। हम लोग पहली बार वोटर बने हैं और वोट हम सांसद बृजभूषण शरण सिंह को ही देंगे। और जरूरत पड़ेगा तो हम लोग खुद अपने-अपने गांव में उनके लिए वोट भीमांगने का काम करेंगे ।