उत्तप्रदेश गोंडा किसानों की आय में वृद्धि एवं उपज की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 10000 किसान उत्पादक संगठनो के गठन एवं संवर्धन की योजना देश के विभिन्न राज्यों में चला रही है जिसमे कईं कार्यान्वयन संस्थाओं को शामिल किया गया है ! उत्तर प्रदेश के गोंडा समेत अनेक जिलों को इस परियोजना से जोड़ने एवं किसानो को लाभ प्राप्त कराने के लिए पंख संस्था आई टी सी की सहायता से उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है ! संस्था की अध्यक्ष आरती थापा जी ने इस परियोजना को किसान के कल्याण एवं उनकी आय में वृद्धि के लिए सरकार एवं आई टी सी लिो को धन्यवाद देते हुए इस परियोजना की सराहना की एवं किसानो को इस योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाने की अपील की जिससे किसान संगठन के माध्यम से सरकार द्वारा वित्तीय सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे। पंख संस्था की टीम निरंतर प्रत्येक गांव में जा जाकर किसानो को योजना के बारे में जागरूक कर रही ह।
4 जुलाई को चंदीपुर गांव में मीटिंग का आयोजन किया गया जंहा किसान अग्रसेन , सुधा सिंह, योगेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, अमोद सिंह दिल्ली से आए पंख संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक श्री रजत शर्मा , परियोजना समन्वयक श्री राजमंगल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।