राजमंगल सिंह गोंडा
India Delhi:- केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उर्फराजा भैया शपथ ग्रहण करनेके बाद। कुवैत में हुए हदसे की जानकारीमिलती तुरंत कुवैतके लिए रवाना हुए और । कुवैत पहुंच कर राजा भैया ने कुवैत के सरकार से मिलकर घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे और उनको देखने के बाद । भारत से कमाने गए 45 भारतीय जो आग की चपेट से मृत घोषित किए गए उनको भारतीय एयरक्राफ्ट से वापस भारत लेकर पहुंचे । पूरे देश में कीर्तिवर्धन सिंह राजाभैया की इस नेक कार्य से सराहना होरही।
आपको बताते चलें कीर्ति वर्धन सिंह उर्फराजा भैया उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के मूल निवासी हैं लगातार गोंडा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे हैं अपने सरल स्वभाव की वजह से और भी प्रसिद्ध है कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया भारत क शायद पहले ऐसे सांसदहोंगे जिनके ऊपर किसी भी प्रकार का एक भीदाग नहींहै । जिसका परिणाम रहाहै की कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को मोदी सरकार के मंत्री मंडल में बड़ी जिमेदारी मिली ।
कुवैत में हुए आग हादसे में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का स्पेशल एयरक्राफ्ट कोच्चि पहुंचा।