गोण्डा कुंवर सिनेमा में फ्री के नाम पर धोखा फर्नीचर व्यवसाई ने अपने आदमियों को दिखाने के लिए शो का खरीदा टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कुंवर सिनेमा फ्री दिखा रहा द कश्मीर फाइल फिल्म आज का उजाला की पड़ताल में बिल्कुल गलत पाया गया मोतीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले फर्नीचर व्यवसाई दिल्ली में करते हैं फर्नीचर का इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम गोंडा में कुंवर सिनेमा मैं इस वक्त चल रही फिल्म वक्त द कश्मीर फाइल्स का सोशल मीडिया पर रयूमर फैलाया गया की पार्टी जी ने 16 तारीख से कुंवर सिनेमा फ्री करवा दिया है लेकिन आज का उजाला की पड़ताल में बिल्कुल गलत पाया गया पांडे जी अपने चहेतों को सिर्फ और अपने क्षेत्र वासियों को फिल्म दिखा रहे हैं कुंवर सिनेमा के मैनेजर का कहना है की पांडे जी 200 टिकट शो में हम से खरीद कर ले जाते हैं वह किस को दिखाते हैं हमें नहीं पता जो हमारे यहां टिकट लेकर आता है उसी की एंट्री की जाती है हमारी तरफ से या कुंवर सिनेमा के तरफ से किसी को भी फ्री में नहीं दिखाया जाता ।