ऑनलाइन हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षक नाराज अपनी मांगों को लेकर उतरे रोड पर

0
114

उत्तर प्रदेश सरकार जहा स्कूलो की इस्थिति सुधारने को लेकर  शिक्षकों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है वहीं अब शिक्षक उग्र होते नजर आ रहे हैं।

प्रदेश सरकार एक तरफ सरकार द्वारा सभी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गोंडा में विरोध प्रदर्शन के साथ शिक्षक अब अपने अतिरिक्त दायित्यों से भी इस्तीफा दे रहे हैं वही अपनी मांगों को लेकर अब रोड पर दिखे  शिक्षक।

गोंडा जिले में आज ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर के अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए इटियाथोक, मुजेहना और कटरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के 150 शिक्षकों ने नोडल संकुल शिक्षक के अपने अतिरिक्त दायित्व से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

अब तक गोंडा जिले में 180 शिक्षक नोडल संकुल और संकुल शिक्षक के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त दायित्व से दिए जा रहे स्थिति के चलते गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर काम का अधिक लोड पड़ रहा है। सामूहिक इस्तीफे से गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि इस दबाव में वह विभाग के अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here