रिश्वत के नोट झाड़ियां में फेंक कर थाने से भागते सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, दारोगा थाने से फरार
मुकदमें में से नाम निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत
मुरादाबाद के बिलारी थाने में रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार, 15 हजार की रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार, पांच पांच सौ के नोट झाड़ियां में फेंकर थाने से भागते हुए सिपाही को पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने। मुकदमें में से नाम निकालने के लिए जांच कर रहे दारोगा रवि प्रकाश ने मांगी थी रिश्वत। दारोगा रवि प्रकाश ने सिपाही कौशल किशोर को लेने भेजा था रिश्वत के 15 हजार रूपए।
नाम निकालने के नाम पर मांगे थे पैसे उप निरीक्षक रवि प्रकाश ने की थी 40 हज़ार की मांग उप निरीक्षक ने कौशल किशोर नाम के सिपाही को भेजा था रिश्वत लेने मारपीट के मामले में किया गया था मुकदमा पीड़ित का आरोप झूठा और निराधार लिखा गया था मुकदमा 15 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ा गया सिपाही बिलारी कोतवाली में तैनात है सिपाही।