टेंटहाउस संचालक ने लगाया पेमेंट क्लियर करने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप
चार हजार तय करके छः हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप
डीसी बोले: रिश्वत नहीं बल्कि डीजल के लिए उधार दिए पैसे वापस मांगे थे
स्कूल चलो अभियान में लगे टेंट के भुगतान का है मामला
डायट प्राचार्य ने बीएसए और एओ को सौंपी मामले की जांच
बुलंदशहर: दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल।
पीड़ित युवक पर कुकड़ी तोड़ने का आरोप लगाकर की गई पिटाई।
गांव के दबंगों पर युवक की पिटाई करने व वीडियो बनाने का आरोप।
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल।
पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के महेपा जागीर का मामला।
मथुरा बिग ब्रेकिंग
मथुरा । मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज ।
तत्कालीन तहसीलदार ब्रजकिशोर मौर्य, तत्कालीन लेखपाल सुलेमान, तत्कालीन कानूनगो अमीचंद व तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवीर सहित 23 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा।
2 सितंबर 2004 को ग्राम प्रधान ने कब्रिस्तान का प्रस्ताव किया था पास ।
15 मार्च 2020 को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मंदिर के चबूतरे पर मजार का कर दिया था निर्माण ।
मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने का हो रहा था विरोध ।
तत्कालीन एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कराई थी एएसपी ग्रामीण से कराई थी जांच।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा कराया दर्ज ।
थाना कोसीकला के ग्राम शाहपुर का है मामला ।
: आगरा ब्रेकिंग
सत्ताधारी विधायक के भतीजे निशांत कुशवाह पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप
सत्ताधारी विधायक के रसूल का फायदा उठाकर युवती का जीना किया मुहाल
मोबाइल पर अश्लील और भद्दे msg भेजने का भी लगा आरोप
पीड़िता ने थाना शाहगंज में दर्ज कराया आरोपी के खिलाफ मुकदमा
पुलिस ने धारा 354,354D, और 506 के खिलाफ शाहगंज में मुकदमा हुआ दर्ज
थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता
कपिल अग्रवाल
आगरा
मैनपुरी ब्रेकिंग।
महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल…
वीडियो में एक दबंग महिला और उसका बेटा महिला को मोटे डंडे और बेल्ट से पीट रहा है…
पीड़ित महिला लक्ष्मी को दबंग महिला मीरा और उसके बेटे शंकर ने बुरी तरह पीटा…
बच्चों को लेकर हुई मामूली कहासुनी पर महिला लक्ष्मी को बेरहमी से पीटा…
बीती 9 जुलाई का है वायरल वीडियो…
पीड़ित महिला दबंग महिला की पिटाई से बचाव के लिए लगाती रही गुहार लोग बनाते रहे वीडियो…
महिला का आरोप दबंग परिजनों की थाने पर शिकायत करने पर नहीं हुई कार्रवाई…
थाना करहल के बुधुआ अहमदपुर गाँव की घटना…
बाइट- पीड़ित महिला जिसकी पिटाई की गई
बेंकिग बिजनौर
मोबाइल चोरी के शक में पड़ोसी ने एक युवक को पेड़ से बांधकर डंडे से की जमकर पिटाई ।
पिटाई की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी।
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।
मथुरा: मुस्लिम व्यक्ति से वंदे मातरम और भारत माता की जय बुलवाने का वीडियो वायरल
कुछ युवक मुस्लिम व्यक्ति से लगवा रहे जयकारे
ट्वीट पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस को दी जानकारी
वायरल वीडियो के अज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया।
मामला थाना फरह क्षेत्र का।
मथुरा–श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई कल।
रिवीजन के लिए जिला जज की अदालत में लगी याचिका पर कल होगी सुनवाई।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष ने दिनेश शर्मा की याचिका पर कल होगी सुनवाई
*ब्रेकिंग/ चंदौली*
*चंदौली पुलिस को हाथ लगी सफलता*
*पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा*
*दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे में वांछित चल रहा था अमन सिंह*
*चोरी की बाइक ,तमंचा और कारतूस भी किए गया बरामद*
*पुलिस को काफी दिनों से थी आरोपी युवक की तलाश*
*बबुरी थाना क्षेत्र के सिरकुटिया गांव के पास से की गई गिरफ्तारी*
*रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय जिला संवाददाता चंदौली*
: ब्रेकिंग/ चंदौली
चंदौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंन्द्र नाथ पांडेय
जिले के कई बूथों पर पहुंच कर लिया जायजा
पिछले चुनाव में बीजेपी को कम वोट मिलने वाले बूथों पर रही केंद्रीय मंत्री की नजर
बूथ को सशक्त बनाने व आमजन को बीजेपी से जोड़ने का दिया सुझाव
कहा- भाजपा अभी से मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है
पिछले चुनाव में जहां हुई है चूक उसे दुरुस्त करने की चल रही है मुहिम
कमजोर व हारे हुए बूथों पर मजबूती से काम कर रही है बीजेपी
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंत्री ने कही बडी़ बात
कहा- द्रौपदी मुर्मू ही होंगी देश की अगली राष्ट्रपति
ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में 7 सितंबर तक बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि। जनपद में लागू हुई निषेधाज्ञा।28 तरह के लागू हुए प्रतिबंध।बिना अनुमति के नहीं हो सके के कोई कार्यक्रम। सावन मेला, कावड़ यात्रा व स्वतंत्रता दिवस को लेकर राम नगरी अयोध्या में लागू हुई धारा 144..
मैनपुरी ब्रेकिंग
पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
लंबे अरसे से चल रहा था पति पत्नी के बीच विवाद
शराबी पति से तंग आकर पहली पत्नी ने कर ली आत्महत्या