सुबह सबेरे उत्तर प्रदेश की तमाम छोटी बड़ी खबरें कुछ इस प्रकार
बलिया ब्रेकिंग-
बलिया में दबंगो के हौसले बुलंद।
दबंगों ने युवक को लाठी डंडे से पीटा।
खबर यूपी के बलिया से हैं जहा रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत नसरपुर गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे हमलवारो ने लाठी डंडे से युवक पर हमला कर दिया।
घायल युवक आदित्य मिश्रा ने बताया मेरे ही गांव के रहने वाले धर्मपाल पांडे आशीष पांडे हरेंद्र पांडे के साथ ही एक दर्जन हमलावरों ने मुझे घेर कर बुरी तरह से मारा पिटा है।
वहीं पीड़ित युवक ने बताया कि बेहोश होने पर सभी वहा से भाग गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल युवक आदित्य मिश्रा को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने काफी उपचार के बाद होश में लाया।
परिजनों ने तीन ज्ञात व बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ रसड़ा थाने में तहरीर दिया है।
घायल युवक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया है।
जहां युवक का उपचार चल रहा है।
गोंडा- जमीन दिलाने के नाम पर लेखपाल द्वारा की गई ठगी का मामला,डीएन के आदेश पर लेखपाल राजकुमार को किया गया निलंबित, एसडीएम मनकापुर ने निलंबित कर दिए विभागीय जांच के आदेश, जमीन पट्टा दिलाने के नाम पर किसी 1.63 लाख रुपए की ठगी,फर्जी तरीके से दे दिया था पीड़िता को जमीन पट्टे का प्रमाण पत्र,कमिश्नर से पीड़ित मुन्नी देवी ने की थी पूरे मामले की शिकायत, कमिश्नर ने गोंडा डीएम को पत्र लिखकर जांच करवा कर रिपोर्ट देने के दिए थे निर्देश, मनकापुर तहसील से अंतर्गत शुकुलापुर का गांव का मामला।
कुशीनगर
– महिलाओं से भरा मैजिक पलटा
– दर्जनों महिलाएं हुई घटना में घायल
– जिउतिया व्रती महिलाएं शिवा घाट से स्नान कर लौटने के दौरान हुआ हादसा
– 10 महिलाओं को आई गंभीर चोटे
– दुदही सीएचसी पर चल रहा सभी का ईलाज
– मैजिक वाहन में सवार थी 35 महिलाएं
– सेवरही दुदही मार्ग पर गौरीश्रीराम धोबिटोला के पास की घटना।
SAMBHAL
संभल में खूंखार कुत्तों के झुंड ने मासूम को बनाया निवाला
घर के बाहर खेल रहे मासूम पर टूट पड़े खूंखार कुत्ते
कुत्तों ने मासूम बच्चे को नोच नोच कर मार डाला l 5 साल के बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम जिले में आवारा कुत्तों ने मचा रखा है आतंक कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहे प्रयास सदर तहसील के गांव सिरपुडा का मामला
उन्नाव अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश।
DM गौरांग राठी ने एनकाउंटर के मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को जांच अधिकारी नामित किया है। 15 दिन में एनकाउंटर मामले में की जांच पूरी होगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि DM ने पूरे मामले के मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं । सिटी मजिस्ट्रेट ने बतया की अगर किसी के पास एनकाउंटर के मामले में कोई साक्ष्य है तो सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध करा सकता है ।15 दिन में एनकाउंटर मामले की जांच पूरी कर DM को रिपोर्ट दी जाएगी।
ब्रेकिग बिजनौर
रील के लिए जान दांव पर लगा युवक ने सांप को पकड़कर बनाई रील,रील बनाने के लिए सांप से छेड़छाड़ करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल दो सांप को पकड़कर लाए थे दो युवक बिजनौर के मंडावर रोड पर ओवर ब्रिज का बताया जा रहा मामला
मऊ ब्रेकिंग माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी आचार हेट स्पीच संहिता उल्लंघन के मामले में मऊ कोर्ट में जज के सामने हुए प्रस्तुत।गौरतलब हो कि 2022 विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा मऊ से अब्बास अंसारी चुनाव लड़ रहे थे।उन्होंने अधिकारियों को लेकर मंच से विवादित भाषण दिया था, जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उनके छोटे भाई चाचा समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
कौशांबी–
— केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आज कौशांबी दौरा
— कसिया पूर्व में महाराजदीन पब्लिक स्कूल का करेंगे शिलान्यास
— मूरतगंज में आयोजित वंचित समाज सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत
— मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित है सभी कार्यक्रम
कानपुर नगर
कानपुर के किदवई नगर स्थित “मामा-भांजे” रेस्टोरेंट में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया गया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि रेस्टोरेंट में परोसी जा रही वेज बिरयानी और कबाब में मीट मिलाया जा रहा है। इस सूचना पर बजरंग दल के कई सदस्य रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना किदवई नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेस्टोरेंट के मालिक से पूछताछ की। रेस्टोरेंट के मालिक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके यहां किसी भी प्रकार का मांसाहारी खाना वेज खाने में नहीं मिलाया जाता। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उचित जांच के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।