अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की शिरकत

0
215

Gonda up इमरान खान क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के 9वर्ष पूरा होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की शिरकत

गोंडा के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरबटपुर में एक जनसभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री इमरान खान के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग ने शिरकत की वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोदी के नव वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की।

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं तो कहता आ रहा हूं और मैं हमेशा कहता हूं इस देश के अंदर बहुत बड़ी संख्या में ऐसे मुसलमान है जिनके पूर्वज हिंदू थे। हम 100 प्रतिशत की बात नहीं करते है। हमने पूरे देवीपाटन मंडल के एक- एक गांव के मुसलमानों का इतिहास हमने खोजने का काम किया है। फैजाबाद जिले के भी एक-एक गांव के मुसलमानों का इतिहास हमने खोजने का काम किया है और भाइयों मैं ज्यादा विस्तार में जाना चाहूं तो जा सकता हूं। लेकिन हिंदू से मुसलमान क्यों होना पड़ा कहानी तो यहां तक मौजूद है कि कुएं का पानी अगर किसी मुसलमान ने पी लिया तो बाद में जितने भी हिंदू उस कुएं में पानी पीते थे उनको मुसलमान करार देने का काम किया गया यह सारी घटनाएं हमारे देश के अंदर घटी है। भाइयों मैं नहीं कहता कि आप मुसलमान हो गए आप अपना धर्म बदल दीजिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है आप जहां भी रहे जिसकी भी आप पूजा करते हैं जिसकी भी आप ही इबादत करते हैं उनकी पूजा करिए और इबादत करिए। लेकिन केवल इतना हम लोगों को मालूम होना चाहिए कि आपके बाबा और हमारे बाबा भाई थे अगर यही इतना भाईचारा आपस में आ जाएगा तो देश की तकदीर बदल जाएगी।

आज कटरा बाजार के वरवट में अल्पसंख्यक का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ दिया जाना था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह मौजूद थे सांसद ने मंच से मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप उत्तर प्रदेश की बात करिए समीकरण यही है कि 9:00 बजे से आप लोग मेरे पीछे लगे हैं और 42 डिग्री टेंपरेचर में मैं घूम रहा हूं 1819 जगह हो कर के आया हूं और आप भी गए थे गांव में देखा नहीं क्या वहां पर कोई जातिवाद है क्या वहां पर कोई बिरादरी वाद है क्या वहां पर कोई संप्रदायवाद है यहां पर केवल एक बात चल रही है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है मुस्लिम समाज कितने प्रतिशत आने वाला है तो आप प्रतिशत मत पूछिए लेकिन इतना जान लीजिए बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने जा रहा है दिखी जब क्रिया होती है तब प्रतिक्रिया होती है इससे पहले भी गठबंधन हो चुके हैं नेताओं का गठबंधन होता है लेकिन जनता का गठबंधन नहीं होता जनता अपने विचार से जाती हैं और इस समय मोदी लहर चल रही है देश के अंदर क्योंकि लोग श्रीलंका की स्थिति देख रहे हैं लोग बगल में पाकिस्तान की स्थिति देख रहे हैं लोग अमेरिका की आर्थिक स्थिति देख रहे हैं सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति हालात जहां पर खराब है वहां पर मोदी जी ने सब चीजों को कंट्रोल कर के रखा है जिसको सब समझते हैं हिंदू भी समझते हैं और मुसलमान भी समझते हैं मणिपुर के मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया मैं देश का इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि मैं मणिपुर के मुद्दे पर बोलूं देखे विपक्ष पहले भी इकट्ठा हुआ था हुआ था और विपक्ष हमेशा इकट्ठा होता है लेकिन जनता जो है मोदी जी के पक्ष में ही इकट्ठा होती है 2014 इकट्ठा v2019 इकट्ठा हुई 24 में भी कट्ठा होगी क्योंकि दुनिया के हालात देखिए अमेरिका के क्या हालात हैं पाकिस्तान के क्या हालात हैं आटा क्या भाव बिकता है दाल क्या भाव बिकती है प्याज क्या भाव बिकता है यहां पर देखिए यहां पर महंगाई का कोई असर है कोई असर नहीं है यह सब किसके कारण हो रहा है सब मोदी जी के कारण हो रहा है इतना मान के चलिए कि 24 में मोदी जी का रथ कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि उनका रथ जनता हाक रही है हिंदू मुसलमान गरीब अमीर सब मिल करके उनका रथ हांक रहे हैं हमारे सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और मैं भारतीय जनता पार्टी का नेता हूं और मैं कह सकता हूं कि देश के अंदर किसी के पास कोई फार्मूला नहीं है कि मुसलमानों को कहां भगा दिया जाए और किसी के पास कोई फार्मूला नहीं है कि हिंदुओं को कहां भगा दिया जाए जब साथ में मिलकर रहना है तो साथ में चलना होगा ।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here