*गोंडा ब्रेकिंग*- गोंडा में गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ BSA का एक्शन, स्कूलों से गायब मिले 32 शिक्षकों का वेतन रोका, 31 शिक्षामित्रों 10 व अनुदेशकों का भी मानदेय बाधित, 17 जून से 23 जून के बीच BSA ने की थी शिक्षक उपस्थिति की जांच,प्रेरणा पोर्टल पर ली गई हाजिरी में हुआ था शिक्षक अनुपस्थिति का खुलासा, स्पष्टीकरण ना देने पर BSA ने की कार्रवाई, BSA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, गोंडा के परिषदीय स्कूलों का मामला।
ब्रेकिंग/चंदौली मंदिर में माँ काली की प्रतिमा को खंडित करने का किया गया प्रयास मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण हुए इकट्ठा, घटना से आक्रोश *सूचना के बाद घंटे भर बाद पहुची स्थानीय थाने की पुलिस माँ काली के मंदिर के समीप स्थित शंकर जी के मंदिर से दो सप्ताह पूर्व हुई थी चोरी की घटना, अभी तक नही हुआ पूर्व के मामले का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
– बबुरी थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना
ब्रेकिंग/चन्दौली
चंदौली में पुलिस व स्वाट टीम ने अंतरप्रांतीय गाजा तस्कर को किया गिरफ्तार चार पहिया वाहन में छुपाकर ले जाया जा रहा 75 किलो गाजा बरामद
तस्कर के पास से तमंचा व कारतूस भी किया गया बरामद
तस्कर अरविंद यादव भावरकोल जनपद गाजीपुर का है निवासी
पुलिस के अनुसार बरामद की गई गाजा की कीमत लगभग ₹8 लाख रुपये
धीना थाना क्षेत्र के अमड़ा तिराहा एरिया से पुलिस टीम को मिली कामयाबी
रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय जिला संवाददाता चंदौली
सुल्तानपुर-फ़्लैश-
महिला सिपाही द्वारा दरोगा के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराये जाने से मचा हड़कम्प,
अमेठी जनपद के तिलोई थानाध्यक्ष निशु तोमर के खिलाफ दर्ज हुआ है बलात्कार का मुकदमा,
धारा 376,452,328,406,323, 504,506 व 67 में दर्ज हुआ मुकदमा,
सुल्तानपुर एसपी आफिस में तैनात है दरोगा निशु तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला सिपाही,
महिला सिपाही ने दरोगा निशु तोमर पर लगाया है गंभीर आरोप,
हलियापुर थाने में एक साथ तैनात रहे है महिला सिपाही और आरोपित दरोगा निशु तोमर,
कोतवाली नगर थाना में दर्ज हुई है दरोगा निशु तोमर के खिलाफ एफआईआर।
महोबा ब्रेकिंग
जनपद में अवैध असलहा से प्रदर्शन करना अब युवाओं का बना शौक
अवैध असलहों के प्रदर्शन पर नहीं लग पा रही रोक
सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध असलहा के साथ प्रदर्शन का वीडियो वायरल
युवक द्वारा स्वयं फेसबुक पर बेखौफ होकर अवैध असलहों के साथ स्टेटस लगाकर महोबा पुलिस को दी जा रही चुनौती
आय दिन अवैध असलहों का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना युवाओं के लिए बना शौक
नव युवक आम जनता में अपना खौफ पैदा करने के लिए वायरल कर रहे ऐसे वीडियो।
आगरा ब्रेकिंग
आगरा पुलिस की लापरवाही या कहे शिथिलता ने करा दिया आगरा में गोलीकांड
व्यापारी राजीव गुप्ता ने वीडियो वायरल कर लगाई थी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार
घटना से तीन दिन पहले का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में लाला नाम के आदमी पर 50 लाख सुपारी देकर हत्या करवाने का लगाया था आरोप
लाला के तीन गुर्गों पर जान से मारने की धमकी देने की भी वायरल वीडियो में कही थी बात
पहले भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा करा चुका था राजीव गुप्ता
अगर पहले ही चेत जाती जगदीश पुरा पुलिस तो रुक सकती थी गोलीकांड को घटना
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी की सख्ती देख मामले पर हो सकती है जगदीश पुरा पुलिस कायवाही
थाना जगदीश पुरा क्षेत्र के बोदला सब्जी मंडी स्थित मॉल की घटना
: ब्रेकिंग चंदौली
चंदौली में लाइनमैन की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत
हाईटेंशन तार ठीक करते हुआ हादसा
अचानक आपूर्ति चालू होने से चपेट में आया लाइनमैन
गुस्साए लोगों ने उपकेन्द्र में पहुंचकर की तोड़फोड़ व विरोध
उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे़ ग्रामीण
उच्चाधिकारियों ने बंद किया मोबाइल,नहीं पहुंचे घटना स्थल
किसी तरह हिम्मत जुटाकर ग्रामीणों को समझा पाई स्थानीय पुलिस
अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव का मामला
रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय जिला संवाददाता चंदौली।
: चंदौली
चंदौली के मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर ने जांच का किया मांग
परीक्षा के दौरान नकल करने व फोटो खीचकर स्टेटस लगाने का है मामला
परीक्षा के दौरान छात्र का उत्तर पुस्तिका के साथ फोटो हो रहा वायरल
वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है मनोज यादव
चंदौली स्थित परीक्षा केंद्र संख्या 246 बताया गया
मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी व चंदौली एसपी से जांच कर कार्रवाई का किया
ब्रेकिंग/ चंदौली
चंदौली में ट्रक ने बाइक सवार पुलिस विभाग में तैनात दीवान को रौंदा
बाइक सवार को पीछे से रौदते हुए मारा टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चंदौली में तैनात राकेश कुमार मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे
सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे 2 बिछिया गांव के पास की घटना।
: ब्रेकिंग/चंदौली
चंदौली में घर से लापता बालक का तालाब में मिला शव
2 दिन पहले बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ था बालक
काफी खोजबीन के बाद नहीं चल सका था पता
पुलिस ने बच्चे के लापता होने के संबंध में दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किया गया पोस्टमार्टम
कई एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही पुलिस
कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव का मामला
मथुरा–श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह मामला
मनीष यादव की याचिका पर सुनवाई आज
शाही ईदगाह को हटाकर भगवान श्रीकृष्ण को भूमि देने की मांग।
पूर्व में 1967 में हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह के समझौते को बताया है गलत।