करनैलगंज का किशन कन्हैया कहे जाने वाले लल्ला भैया मेदांता हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती, सपा नेता योगेश प्रताप सिंह व संतोष तिवारी पहुंचे मेदांता

0
1092

करनैलगंज का किशन कन्हैया कहे जाने वाले लल्ला भैया मेदांता हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती,

गोण्डा- विधान सभा करनैलगंज के बरगदी कोट के विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की तवियत खराब होने पर उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टरों ने लल्ला भैया को आईसीयू में रखा है वहीं डॉक्टरों  द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है।  लल्ला भैया के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर उनका हाल चाल जानने के लिये सपा नेता संतोष तिवारी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल पहुँचकर उनका हाल जाना। इस दौरान दोनों नेताओं ने विधायक लल्ला भैया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा परिवार का मनोबल बढ़ाया। सोशलमीडिया के माध्यम से लल्ला भैया के तवियत खराब होने की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों समेत सभी क्षेत्रवासियों द्वारा उनके सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। कहा जाता है लल्ला भैया ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है जो सात बार विधायक रह चुके हैं कभी निर्दलीय तो कभी अन्य दलों से कहा जाता है लल्ला भैया किसी पार्टी के मोहताज नहीं है करनैलगंज की जनता उनको प्यार करती है लोगों की शुरुआत एक से शुरू होती है लेकिन लल्ला भैया जब चुनाव लड़ते हैं तो 50,000 के बाद उनकी गिनती शुरू होती है लल्ला भैया का स्वास्थ्य सही ना होने के कारण राजनीतिक दायित्व अब अपने बेटे कुंवर शारदेन मोहन को सौंप दिया है अब देखने वाली बात होगी की बरगदी कोट की शान बचाने के लिए करनैलगंज की जनता कितना मदद करती है कुंवर शारदेन मोहन का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here