उत्तर प्रदेशबस्ती बस्ती पुलिस को मिली कामयाबी लुटेरों को किया गिरफ्तार By आज का उजाला - March 8, 2022 0 440 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram 🔊 Listen to this बस्ती ब्रेकिंग न्यूज मोनू मिश्रा की रिपोर्ट बस्ती यूपी SP आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में हाइवे के लुटेरे को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी छावनी पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने जहर खुरानी कर लूटने वाले को किया गिरफ़्तार जुबेरगंज से लौट रहे व्यापारी पलटूराम से शंकरपुर के पास हुई लूट का खुलासा जहर खुरानी गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का रुपया और गाड़ी बरामद आरोपी सुनील मिश्रा के पास से 3500 रु0 नगद, एक पर्स, आधार कार्ड भी बरामद मुखबिर की सूचना पर गोरखनाथ ढाबा से गिरफ्तार कर लूट की घटना का किया खुलासा गिरफ्तार सुनील मिश्रा मकान नं0 639 आदर्श नगर कोतवाली सदर उन्नाव का निवासी गिरफ्तारी में SO रोहित उपाध्याय SSI SM त्रिपाठी प्रभारी SOG उमेश चन्द्र वर्मा रहे शामिल श्रद्धानंद मिश्रा बस्ती