विधानसभा में 2 बाहुबली के समर्थकों ने की फायरिंग,

0
410

अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा में 2 बाहुबली के समर्थकों ने की फायरिंग,

थाना घेराव के बाद उपदरियो ने किए तोड़फोड़ पुलिस ने किया लाठीचार्जखबर रमा नगरी अयोध्या जनपद से है। जहां आज 18 फरवरी की रात्रि लगभग 9 बजे दो बाहुबलियों प्रत्याशी के समर्थक ने एक दूसरे पर फायरिंग किये।

सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थक आमने-सामने। किये एक दूसरे पर फायरिंग।

क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग, मचा हड़कंप। गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, क्षेत्र के थाना में भी तोड़फोड़ पथराव।थाना महाराजगंज के नेव कबीरपुर के पास हुई घटना। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र का मामला।भारी संख्या में पुलिस मौके पर। घटना के बाद दोनों गुट पहुंचे थाना किया घेराव व जमकर पथराव,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को किया तीतर बितर।महाराजगंज थाना में हुए तोड़फोड़ एवं पथराव की घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय व जिलाधिकारी नीतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।दोनो पक्षो को समझा बुझाकर कर मामले को करवाया शान्ति, कहा कि तहरीर मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here