गोंडा के बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का बयान ,छुट्टा जानवर की कोई समस्या नही सब अपना अपना जानवर बांध लें
बीजेपी सांसद ने छुट्टा जानवरों से निजात पाने का बताया उपयोग अचूक तरीका किसी सभी किसान से की अपील अपने-अपने जानवरों को ले बांध ले 2 दिन के छुट्टा जानवरों से मिलेगी निजात, किसानों की उपज में नहीं हो रहा है कोई नुकसान। बसपा की सरकार में बहन जी के पास प्रधान कोटेदारों और पुलिस से जाते थे पैसे।
गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन मेहनौंन के बीजेपी उम्मीदवार विनय द्विवेदी के जन समर्थन में जनसभा, विपक्षियों पर साधा निशाना कहा..हाथी चलता है विपक्षी बोलते रहते हैं सरकार बीजेपी की बनने वाली है विपक्षी चाहे जो बोल ले..
अखिलेश यादव के शासनकाल में कानून व्यवस्था क्या था किसी से कुछ छुपा नहीं है जनता उनको भूलने वाली है..
अखिलेश यादव के शासनकाल में कानून व्यवस्था क्या था किसी से कुछ छुपा नहीं है जनता उनको भूलने वाली है..
ओमप्रकाश पर साधा निशाना कहा अब वो बीजेपी में नहीं है सरकार से हटने पर उन्हें खीझ है इसलिए ऐसा बयान देते हैं ..
नकल भी गोण्डा में बड़ा था मुद्दा
गोंडा जिले में नकल एक बड़ा मुद्दा था बच्चे मेहनत करके पढ़ते थे लेकिन उनको नकल के कारण सही रिजल्ट नहीं मिलता था लेकिन मोदी जी ने ऐसा किया गोंडा से नकल बिल्कुल भी खत्म हो गया ठेकेदारों की छुट्टी हो गई अब गोंडा में नकल मुक्त परीक्षाएं होती है
गन्ना घाटतौली बहुत बड़ा मुद्दा था
जब से मोदी जी की सरकार बनी है गोंडा में गन्ना का टोली बंद हो गया हर जगह डिजिटल कांटा लग गए जिससे कहीं भी गन्ने की घटतौली नहीं होती है गन्ना का किसानों को सही भुगतान मिलता है अब किसान खुस है