
बीजेपी सांसद ने ओवैसी को अपना पुराना मित्र बताया कहा कि वह क्षत्रिय है ईरान वाला नहीं है भगवान श्रीराम का वंशज है।
अखिलेश यादव धोखेबाज है स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया
खबर गोंडा से है जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे राजनेताओं के बयानों का दौर भी तेज हो गया है भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने बेटे व बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर अपने बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील की तो वही मंच से विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रतीक जीत करके जाएंगे तो वह गरीब के लिए काम करेंगे और मोदी के बगल खड़े होंगे और दूसरा कोई जीतकर जाएगा तो जिन्ना की विचारधारा के बीच खड़ा होगा और वह आतंकवाद के लिए काम करेगा बीजेपी सांसद ने
बीजेपी सांसद ने ओवैसी को अपना पुराना मित्र बताया कहा कि वह क्षत्रिय है ईरान वाला नहीं है भगवान श्रीराम का वंशज है।
वीओ:- ईश्वर एक है कोई विचारधारा में गंदगी नहीं थी सत्ता को स्वीकार करना पड़ेगा चाहे आप हिंदू है या मुसलमान हैं ईश्वर एक है। अब देखिए हिजाब लेकर आ गए, यह लोग कहते हैं कि यह हमारा धर्म है मजहब है ठीक है लेकिन हमारे जैन संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते हैं, नागा संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते लेकिन वह समाज के लिए पहनते हैं ढक कर रखते हैं वह भी थोड़ा कुछ ना कुछ जरूर पहनते हैं सबकी अपनी मर्यादा होती है। नंगा तो हर आदमी होता है लेकिन वह बाथरूम में होता है कमरे में होता है। सड़क पर नहीं होता है। ऐसे ही धर्म की मर्यादा है चाहे वो कोई भी धर्म हो, इसरे में बताते हुए कहा कि यदि वह हिजाब बांधने को अडिग हैं तो कल हमारे बच्चे यह कह दे कि हम जैन संप्रदाय से हैं हम नंगे जाएंगे, तो क्या करोगे यह कह दे कि हम नागा हैं नंगे जाएंगे तो आप क्या करेंगे। इसलिए देश का ध्यान भटकाने के लिए, मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए काम को कैसे रोका जाए इसके लिए रोज नए नए मामले लेकर आ जाते हैं।
वीओ:- वंशवाद के मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि मोतीलाल का लड़का जवाहरलाल जवाहरलाल के बाद इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी के बाद संजय गांधी संजय गांधी के बाद राजीव गांधी राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी राहुल गांधी का खाता अभी क्लोज चल रहा है बंद है इसलिए आगे नहीं बढ़ पाया यही हाल मुलायम परिवार का है यही हाल लालू परिवार का है ठाकरे परिवार का है यही हाल पासवान परिवार का यही हाल सभी पार्टियों का है।बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जीत कर जाएगा तो मोदी के बगल खड़ा होगा अगर दूसरा जीत करके जाएगा तो जिन्ना की विचारधारा के बगल में खड़ा होगा प्रतीक जीत करके जाएंगे तो गरीब के लिए काम करेंगे वह जीत करके जाएंगे तो आतंकवाद के लिए काम करेंगे समय कम है नहीं तो मैं बना देता क्या-क्या काम लोगों ने किया।
वीओ:-ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है क्योंकि अखिलेश मुसलमान का वोट चाहते तो हैं खुलकर के मुसलमानों को यह क्रेडिट नहीं देना चाहते मुसलमान नेताओं को बैठाना नहीं चाहते हैं और अखिलेश तैयार नहीं है अखिलेश एक नंबर का धोखेबाज है बाप को धोखा दे दिया चाचा को धोखा दे दिया धोखा देना उसका काम है स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया स्वामी प्रसाद मौर्या भी लूट गए उनको कुछ मिला नहीं 20-30 सीट के वादों को लेकर गए थे ओवैसी की लड़ाई और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए
वीओ:-बीजेपी सांसद ने ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा जहां तक भी जानकारी है वह पुराना छत्रिय है वह भगवान राम का ही वंशज है ईरान वाला नहीं है ..वही आज हो रहे मतदान के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि रालोद और पालोद सब चुनाव के बाद खत्म, मुसलमान इस बार अंतिम बार सपा के साथ है मुसलमान या तो अपना समीकरण बनाएगा या तो ओवैसी को नेता मानेगा या कोई और दरवाजा ढूंढेगा जैसे मुसलमान अखिलेश यादव से हटा छोटी पार्टी में सिमट कर रह जाएंगे प्लेस यादव 2 से 6 सीट पाएंगे सपा की कहानी खत्म।
Byte:-बृज भूषण सिंह,बीजेपी सांसद वा भारतीय कुश्ती के राष्ट्रीय अध्यक्ष।