समाज के लिए आईना बने आनंद विक्रम सिंह उर्फ अन्नू भैया

0
336

गोंडा जनपद में धर्मार्थ कार्य व समाज सेवा के कार्य को करने के लिए तमाम लोगों ने हाथ बढ़ाया |कोई स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान कराता है तो कोई संगठन बनाकर हिंदुत्व की अलग जगाता है तो इसी तरह मुस्लिम समुदाय में भी बहुत से लोग समाज कार्य के लिए आगे हाथ बढ़ाएं और निरंतर समाज कार्य कर ही रहे हैं l
इसी क्रम में जनपद गोंडा में एक नया नाम उभर कर आया आनंद विक्रम सिंह का आनंद विक्रम सिंह ने गोंडा जनपद में समाज सेवा के लिए कदम आगे बढ़ाया तो निरंतर यह कदम बड़ता गया चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो या इसाई हो सभी के लिए ,लखनऊ से लेकर गोंडा तक इन्होंने ब्लड डोनेट करके और लोगों से ब्लड डोनेट करवा कर एक इतिहास गोंडा जनपद में रचा है ।

अबतक इनके द्वारा सैकड़ों लोगों को ब्लड के जरिए सहायता करने का काम इन्होंने किया है आपको बताते चलें आनंद विक्रम सिंह एक मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद लोगों की मजबूरियों को देखा और इन्होंने फैसला किया कम से कम गोंडा जनपद में और यहां तक की जो भी इन से मदद मांगता है लखनऊ तक के लोगों को ब्लड के वजह से किसी की मौत ना हो यह पूरा प्रयास आनंद विक्रम सिंह उर्फ अन्नू भैया का रहता है । आनंद विक्रम सिंह जनपद के मुख्यालय पर तमाम गरीब लोगों की आर्थिक मदद के साथ साथ संभावित हर तरह की मदद करते रहते हैं और कहां जाएं तो गोंडा जनपद में समाजसेवी के रूप में सबसे अहम भूमिका निभाने का कार्य आनंद विक्रम सिंह कर रहे हैं आनंद विक्रम सिंह ने बताया कि बस मेरी दिली तमन्ना है कि किसी व्यक्ति का खून की कमी से मौत ना हो ना ही कोई दिक्कत हो इसके लिए हम और हमारी पूरी टीम सदैव तत्पर रहेंगे दिन हो या रात जो भी हमको याद करता है हर संभव मदद के लिए निरंतर समाज में बना रहता हूं और बना रहूंगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here