रेलवे ट्रेक के पास गांव में बनाये जा रहे हैं रेल मित्र

0
444

 

रेलवे ट्रैक सुरक्षा को लेकर रेलवे विभाग की नई पहल

डेस्क न्यूज़ राजमंगल सिंह

उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जिस तरह से लगातार रेल ट्रैक को क्षति पहुंचाने के लिए अराजक तत्वों ने बीते दिनों किया है चाहे वह ट्रैक पर लकड़ी का  रखना हो या फिर गैस सिलेंडर लोहे के वस्तु रखकर ट्रैक को छत पहुंचने का प्रयास किया गया। इन्हीं बातों पर अब आरपीएफ पुलिस और जीआरपी के द्वारा ट्रैक के नजदीक गांव में जाकर समन्वय स्थापित कर रहे हैं गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं वही गांव में रेल मित्र भी बनाए जा रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की क्षति रेलवे ट्रैक को न होने पाए इन सबको मोटिवेट करते हुए रेलवे के आरपीएफ जीआरपी फोर्स लगातार गांव में जाकर मीटिंग करते हैं और गांव के चौकीदार को भी सुबह शाम ट्रैक की रखवाली करने की जिम्मेदारी दी गई है इनको साफ तौर पर बताया गया है यदि आपको कहीं भी ऐसा लगता है किसी भी अराजक तत्व द्वारा ट्रैक को छत पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है तो तत्काल नजदीकी आरपीएफ और जीआरपी का नंबर उनको दिया गया है जिस पर वह तुरंत सूचना पहुंच सके । इस समय जिस तरह से रील बनाने का भी एक ट्रेंड चल रहा है ऐसे लोगों को भी समझाएं कि रेल की पटरिया से दूर रहे वही ट्रैक के आसपास स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह का बड़ा फैसला

वहीं पूरे मामले में आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि वर्तमान में जो देश और प्रदेश में देखने और सुनने में को मिला कि जो आज सामाजिक तत्व है रेलवे ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा या पत्थर या अन्य सामान रख दे रहे हैं कई लोग रील भी बनाते हैं हमारे सीनियर कमांडर महोदय उनके द्वारा एक योजना बनाई गई की रेलवे ट्रैक के किनारे जो ऊपर से गांव हैं और उनके थाना क्षेत्र के पड़ते हैं उनके रेलवे ट्रैक मित्र बनाया जाए उनका संपर्क करके हम लोगों ने रेलवे मित्र बने हैं जिसे हम लगातार संपर्क कर रहे हैं उनके कांटेक्ट नंबर हमने मंडल मुख्यालय में भी भेजे हैं जरूरत पड़ने पर इनसे संपर्क किया जा सके और उनको सलाह दी गई कोई भी पटरी पर आज सामाजिक तत्व या संदिग्ध पर नजर बनाए रखें हम लोगों को सूचना करें जिससे हम लोग रेलवे मित्र की पहचान उजागर नहीं करेंगे जिससे हमको रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में लाभ होगा हमारे यहां से सब इंस्पेक्टर व पुलिस के जवान जाते हैं लोगों से संवाद कर रहे हैं और रेलवे मित्र बना रहे हैं और रेलवे पुलिस से समन्वय बनाकर लगातार आफ बल काम कर रही है हमारा प्रयास है कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार का कोई हानि ना हो आगामी दिनों में हम रेलवे ट्रैक के पास गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here