चीनी मिल प्रशासन का कहना अराजक तत्व आए दिन निजी स्वार्थ के लिए किया करते हैं खुराफात
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां प्रदेश सरकार व भारत सरकार निरंतर औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए कार्य कर रही है जिससे देश में बेरोजगारी को हटाया जा सके हर व्यक्ति को रोजगार मिले हर व्यक्ति खुशहाल रहे ।
वही आज हम बात करें अगर जनपद गोंडा की एकमात्र इंडस्ट्रियल उद्योग केवल चीनी मिल का ही गोंडा जनपद में है चीनी मिल के होने के कारण जनपद गोंडा में किसानो के आय का प्रमुख साधन गन्ना है । जनपद गोंडा में बलरामपुर चीनी मिल इकाई मैजापुर मैं एक गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ की पूर्व सांसद मुन्नन खान के द्वारा बनवाई गई रोड को मैजापुर चीनी मिल ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया जो अपने आप में एक बड़ा और था । इसकी सत्यता को जानने के लिए आज जब आज का उजाला टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा लोगों से बात किया और चीनी मिल् के प्रशासनिक अधिकारी से भी बात किया तो मामला कुछ और ही निकल कर आया ।
चीनी मिल के जी यम एडमिनिस्ट्रेशन सौरभ गुप्ता ने बताया कि दरअसल मामला यह है कुछ अराजक तत्व है जो लगातार नए नए मामले खोज कर लाते आरोप लगाते है जो पूरी तरह से बे बुनियाद है अराजक तत्वों का कहना है कि यह रोड पूर्व सांसद मुन्नन खा ने बनवाई थी लेकिन हकीकत यह है यह रोड चीनी मिल की जमीन है जमीन को खरीद कर चीनी मिल ने खुद निर्माण कराया था रोड का जिस रोड का निर्माण पूर्व सांसद ने कराया था वह रोड पीछे गांव के रास्ते को जाती है हमारी चीनी मिलाने जन सुविधा को देखते हुए 7 मीटर चौड़ी रोड लोगों के लिए बनवाया है जिस रोड का प्रकरण है इस रोड पर हम काम करवा रहे हैं अगले महीने से चीनी मिल स्टार्ट हो जाएगी ऐसे में रोड अगर खराब है तो काफी दिक्कत होती है क्योंकि यह रोड चीनी मिल की निजी संपत्ति है निजी जमीन पर है बावजूद इसके किसी भी आमजन को तकलीफ ना होने पाए सीजन में इसके लिए एक छोटा और एक बड़ा गेट सड़क पर ही लगा दिया जा रहा है जिससे चीनी मिल में आने वाले गन्ने की ट्रॉली बड़े गेट में एक कतार से आएंगे वहीं छोटे गेट से आम जनमानस भी आ जा सकते हैं ।