गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह के अथक प्रयास से गोंडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 को निर्विरोध घोषित किया गया।
गोंडा एक दशक से लगातार वार्ड नंबर 19 से अल्पना सिंह सभासद रही है वही बात करें अगर हम 2018 के चुनाव की तो अल्पना सिंह समाजवादी समर्थित प्रत्याशी थी और निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी थे 2018 में भी अल्पना सिंह को संतोषजनक जीत मिली थी और लोगों की लोकप्रियता अपने वार्ड की साफ सफाई हर छोटे-बड़े सभी कार्यों में अल्पना सिंह के सुपुत्र भानु सिंह निष्पक्ष भाव से समर्पित रहते थे जिसका परिणाम इस चुनाव में देखने को मिला वही सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह के भी चहेते बने भानु सिंह उर्फ सुड्डू सिंह सदर विधायक प्रदीप भूषण शरण सिंह ने अथक प्रयास से और मौजूदा सभासद के कार्यशैली को देखते हुए छोटा सा प्रयास किया और वार्ड no 19 सीट से अल्पना सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई वही पूरे वार्ड में खुशी देखने को मिली ।