थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के दौरान हुई फायरिंग से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना का खुलासा,
दो अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए जेवरात दो अवैध असलहा मय कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद-
अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 अभियोगं व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें है पंजीकृत।-
गोंडा दिनाकं 24.02.2023 को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में हरीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनाकं 27.02.2023 को थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को पुलिस मुठभेड़ में प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा उनके कब्जे से 03 अदद अगूठी(पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 01 अदद मंगल सूत्र(पीली धातु), 01 अदद थाली(सफेद धातु), 01 नारियल (सफेद धातु), 01 अदद सुपाड़ी(सफेद धातु), 02 अदद कट्टा, चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो(कूटरचित नं० प्लेट लगी हुई) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 मुकदमें व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. ज्ञान चन्द्र पासी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा
02. जंग बहादुर उर्फ जंगू पुत्र हिरई निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा
*अनावरित अभियोग-*
01. मु०अ०स०- 90/2023 धारा 460,380, 342, 420,467, 468,471 भादवि थाना कर्नैलगंज जनपद गोण्डा।
02. मु०अ०स०- 17/2023 धारा 382, 457 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0 -78/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग*
01. मु०अ०स० 97/2023, धारा 307 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना कर्नैलगंज जनपद गोण्डा।
*बरामदगी-*
01. 03 अदद अगूठी (पीली धातु)
02. 06 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
03. 01 अदद थाली (सफेद धातु)
04. 01 नारियल (सफेद धातु)
05. 01 अदद सुपाड़ी (सफेद धातु)
06. 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)
07. 7000/-रूपया नगद
08. 02 अदद तमंचा 315 बोर
09. 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस
10. चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो (कूट रचित न० प्लेट लगी हुई)
*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
01. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय टीम थाना कर्नैलगंज गोण्डा।
02. प्रभारी एस०ओ०जी० संतोष कुमार सिंह मय टीम जनपद गोण्डा।
03. उ०नि० सरफराज मय टीम थाना कटराबाजार गोण्डा।
*अभियुक्त ज्ञान चन्द्र पासी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा का अपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0 113/96 धारा 394/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 174/96 धारा 307 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0 14/97 धारा 307 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0 27/97 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0 91/97 धारा 380/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0 70/97 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0 50/99 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
08. मु0अ0सं0 82/99 धारा 496/412 आईपीसी (प्रकाश में थाना परसपुर) थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
09. मु0अ0सं0 152/99 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
10. मु0अ0सं0 21/2000 धारा 307 आईपीसी व 7(3) अमेद एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
11. मु0अ0सं0 22/2000 धारा 307 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
12. मु0अ0सं0 91/2000 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
13. मु0अ0सं0 92/2000 धारा 8/18 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
14. मु0अ0सं0 92/2002 धारा 302 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
15. मु0अ0सं0 93/2002 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
16. मु0अ0सं0 निल/2002 धारा 41/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
17. मु0अ0सं0 44/2002 धारा 3 (1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
18. मु0अ0सं0 45/2002 धारा 110 सीआरपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
19. मु0अ0सं0 53/2002 धारा 459/411 थाना कटराबाजार गोण्डा ।
20. मु0अ0सं0 107/2002 धारा 379 आईपीसी थाना रामनगर जनपद बराबंकी ।
21. मु0अ0सं0 निल/2002 धारा 41/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
22. मु0अ0सं0 45/2002 धारा 394/397/411 आईपीसी व 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
23. मु0अ0सं0 46/2003 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
24. मु0अ0सं0 290/09 धारा 396 आईपीसी थाना हुजुरपुर बहराइच
25. मु0अ0सं0 327/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
26. मु0अ0सं0 174/10 धारा 110 सीआरपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
27. मु0अ0सं0 175/10 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
28. मु0अ0सं0 150/09 धारा 110 सीआरपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
29. मु0अ0सं0 175/10 धारा 3 (1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
30. मु0अ0सं0 174/10 धारा 110 सीआरपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
31. मु0अ0सं0 148/11 धारा 307/323/504/506 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
32. मु0अ0सं0 118/14 धारा 147/148/149/452/323/427 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
33. मु0अ0सं0 31/15 धारा 379/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
34. मु0अ0सं0 170/16 धारा 307/302 आईपीसी प्रकाश में परसपुर गोण्डा
35. मु0अ0सं0 152/17 धारा 457/380 आईपीसी प्रकाश में थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
36. मु0अ0सं0 338/16 धारा 307 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
37. मु0अ0सं0 220/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
38. मु0अ0सं0 217/19 धारा 458/380/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
39. मु0अ0सं0 260/09 धारा 396/412 आईपीसी थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच ।
40. मु0अ0सं0 217/2022 धारा 457/580 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
41. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
42. मु0अ0सं0 327/2022 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
*अभियुक्त जंग बहादुर उर्फ जंगू पुत्र हिरई निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा का अपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0 226/75 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 240/75 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0 19/80 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0 143/83 धारा 457/380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0 154/84 धारा 436 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0 66/87 धारा 395/397 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0 65/93 धारा 394 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
08. मु0अ0सं0 108/92 धारा 380 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
09. मु0अ0सं0 140/92 धारा 380/411 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
10. मु0अ0सं0 245/93 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
11. मु0अ0सं0 08/98 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
12. मु0अ0सं0 143/2000 धारा 110 सीआरपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
13. मु0अ0सं0 118/14 धारा 147/148/149/452/323/427 आईपीसी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।