*अमर शहीद हेमू कालानी का जन्मदिन मनाया गया*
सखी बाबा आसुदाराम आश्रम में सिंध के अमर शहीद हेमू कालानी का जन्मदिन मनाया गया। सिंधी समाज के किशन राजपाल ने बताया हेमू कालानी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय सिंधु सभा द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके की गई। उसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक अनिल जिज्ञासु (विश्व बंधु) ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हंसते हंसते फांसी के फंदे को स्वीकार कर लिया। उसके पश्चात फैजाबाद से मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने हेमू कालानी द्वारा दी गई कुर्बानी के बारे मे बताते हुए लेह लद्दाख की यात्रा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पूज्य झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी ने सब का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधी समाज के मुखिया जयरामदास लधवानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश लधवानी, कैलाश रायतानी,जगदीश रायतानी,ओम प्रकाश लधानी,मनोहर बलेचा, रवि अमलानी,नंदलाल, निश्चल तलरेजा,नरेश वरियानी आदि लोग उपस्थित रहे।