पत्नी से तलाक लेने के लिए पिता ने ही करा दिया अपनी बेटी का अपहरण
सहारनपुर जीआरपी पुलिस ने मात्र 48 घंटे में 2 वर्षीय बालिका को किया सकुशल बरामद
पत्नी से तलाक के लिए पिता ने ही अपनी दो वर्षीय बच्ची का मां और मौसी से मिलकर कर दिया अपहरण …..सहारनपुर पुलिस ने 48 घंटे में 2 वर्षीय बालिका को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया …….. जी हां सहारनपुर की जीआरपी पुलिस ने पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन से 18 अक्टूबर को 2 वर्षीय बालिका के अपहरण की सूचना पर 48 घंटे में सहारनपुर जीआरपी पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद करके बालिका के पिता हारून खान मीना बेगम और शबाना को लुधियाना के पास से गिरफ्तार कर लिया ….आपको जानकर हैरत होगी की दो वर्षीय बालिका का अपहरण करने की घटना को अंजाम इसलिए दिया गया क्योंकि हारुण खान अपनी बेगम नेहा खातून से तलाक चाहता था तलाक न देने की सूरत में एक पिता ने ही अपनी दो वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण की पटकथा को लिख डाला ….और इस अपहरण में अपनी सगी मां और मां की बहन को शामिल करके पंजाब से सहारनपुर आ रही ट्रेन से बालिका को गायब कर दिया ……सहारनपुर की जीआरपी पुलिस ने 48 घंटे में अपहरण करने की साजिश रचने वाले पिता दादी और मौसी को गिरफ्तार करके बालिका को से कुशल बरामद कर लिया…