– बांदा किसान मेले पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बहराइच मुद्दे पर अखिलेश यादव को याद कराया मुजफ्फरनगर दंगा
– यूपी के बांदा किसान मेले के समापन समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच दंगे और दंगाइयों पर कार्रवाई को लेकर विपक्ष के सवालों पर तीखा हमला बोला है। सपा मुखिया के बहराइच में उपद्रवियों पर कार्रवाई पर सवाल उठाने पर सूर्य प्रताप शाही ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाई है। कृषि मंत्री ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा मुखिया अपने कार्यकाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगे को शायद भूल गए हैं जो 3 महीने तक लगातार अराजकता फैलाई जाती रही और दंगाइयों को खुले तौर पर संरक्षण दिया जाता रहा। किसान मेले के समापन समारोह में कृषि मंत्री ने सरकार की योजनाओं और किसानों के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों को किसानों के सामने रखा और किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा किए जाने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया।
वीओ- आपको बता दें कि बांदा के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवस के किसान मेले के समापन समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज पहुंचे थे जहां उन्होंने सरकार की किसानों के प्रति चलाई जा रही सभी योजनाओं का अवलोकन किया योजनाओं की समीक्षा की, किसानों को किस तरह से लाभ दिया जा रहा है और सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने बुंदेलखंड और बांदा को प्राकृतिक खेती के लिए उपयुक्त बताते हुए यहां पर दलहन तिलहन और खरीफ की फसलों को उन्नत बनाने के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र में भविष्य सुनहरा होने की बात कही। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती का मॉडल और केंद्रीय दलहन अनुसंधान मुद्रा एवं जल संरक्षण और वानिकी मॉडल को पूरी तरह से बांदा की धरती पर लागू किए जाने पर जोर दिया। मीडिया से बात करते हुए बहराइच में हुए दंगे और उसके बाद विपक्ष के एक तरफा कार्रवाई के आरोप पर सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया। विपक्ष के सवालों पर सूर्य प्रताप शाही ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में 3 महीने तक जारी रहे भीषण दंगों की याद दिलाई और उन्होंने सीधे तौर पर अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए दंगों की विभीषिका और दंगाइयों को अखिलेश यादव सरकार में संरक्षण दिए जाने की बात कही। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बहराइच में दंगा दुखद घटना थी लेकिन योगी सरकार में दंगे को पूरी तरह से समय पर ही कंट्रोल किया गया और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है जबकि समाजवादी सरकार में मुजफ्फरनगर दंगे में क्या हुआ यह सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद जानते हैं और प्रदेश की जनता को मालूम है।