साध्वी प्राची बहराइच और बुढ़ाना मामले को लेकर जमकर आग उगली

0
141

साध्वी का विवादित बयान देते हुए योगी आदित्यनाथ  को मुजफ्फरनगर को ध्यान रखना की दी नसीहत

 खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से है, जहां 2013 के दंगों के मामले में कोर्ट में पेशी पर आई विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। साध्वी प्राची ने बहराइच और बुढ़ाना में हुई घटनाओं को लेकर जमकर आग उगली है। उन्होंने मुस्लिम बवालियों के घरों पर बुल्डोजर चलाए जाने की मांग की है। साथ ही हिंदुओं से इस दिवाली पर सोना-चांदी के बजाय लोहा और पीतल खरीदने की अपील भी की।

 

: सोमवार को मुजफ्फरनगर की अदालत में 2013 के दंगों के मामले में विहिप नेत्री साध्वी प्राची समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं की पेशी थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने बुढ़ाना में हुए बवाल के आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के घरों को ध्वस्त किया जाना चाहिए।

क्या कुछ कहा साध्वी प्राची, विहिप नेत्री ने

वही साध्वी प्राची यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने मुस्लिम समाज पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि इस दिवाली पर हिंदू केवल हिंदुओं की ही दुकानों से खरीददारी करें। इतना ही नहीं, साध्वी ने हिंदुओं से इस दिवाली सोना-चांदी छोड़कर लोहा और पीतल खरीदने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here