मैजापुर चीनी मिल की गन्ना बुवाई जन जागरण रैली

0
102

आज, 21 अक्टूबर 2024 को मैजापुर चीनी मिल के समस्त स्टाफ द्वारा एक भव्य गन्ना बुवाई जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ श्री संदीप अग्रवाल, सीजीएम, जयेश्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मैजापुर और जीएम केन श्री पी के चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली में गन्ना चीनी मिल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली का मार्ग तय किया गया, जिसमें यह चीनी मिल के गेट से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामों से होते हुए रायपुर फकीर तक गई। रैली का उद्देश्य किसानों को गन्ना बुवाई के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में प्रेरित करना था।

रैली के दौरान, सभी प्रतिभागियों ने “गन्ना बुवाई, समृद्धि की ओर” जैसे नारे लगाते हुए गन्ने की खेती के लाभों को उजागर किया। इस दौरान किसानों को गन्ना बुवाई की सही तकनीक, समय और सिंचाई के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उत्पादन बढ़ाने के लिए उर्वरकों और कीटनाशकों के सही उपयोग के बारे में भी बताया गया।

रायपुर फकीर पहुंचने पर हमारे नव निर्वाचित चेयरमैन मिर्जापुर ने रैली का स्वागत किया। उन्होंने गन्ना उत्पादन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सही समय पर बुवाई और उचित देखभाल से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान मिलेगा।

इस रैली का आयोजन किसानों में जागरूकता फैलाने, गन्ना बुवाई को बढ़ावा देने और उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से किया गया था। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के बीच गन्ना खेती के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करेगा।

चीनी मिल मैजापुर द्वारा आयोजित यह रैली क्षेत्र के किसानों के बीच नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने में सफल रही। आशा है कि इस जागरूकता कार्यक्रम से गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की जीवनशैली में सुधार आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here