गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में उज्जैनी कला में जमीन विवाद मामले में पीड़ित महेश सिंह ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महेश सिंह का आरोप है कि उनके पास जमीन का बैनामा होने के बावजूद उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है।
महेश सिंह ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जमीन का बैनामा कराया था, लेकिन बाद में दूसरे लोगों ने जालसाजी करके बैनामा करा लिया। अब वे उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं।
महेश सिंह ने अपनी शिकायत के लिए डीएम और एसपी को पत्र दिया है। इस मामले में गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सीओ सदर को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, डीएम ने तहसीलदार सदर को राजस्व टीम से पैमाइश करवा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
महेश सिंह ने कहा, “मैं अपने हक की लड़ाई लड़ूंगा। मुझे न्याय मिलना चाहिए।” उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनकी जमीन की सुरक्षा की जाए और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस और प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।