कौन कौन सी कंपनी की गोण्डा जनपद में लगी है अधिक रोड पर लाइट
ठेकेदार अधिक लाभ के चक्कर मे कम्पनियो से मानक विहीन बनवाते है रोड पर लगने वाली कैंडयूट लाइट
गोण्डा में होर्टर गंज से लेकर स्टेसन रोड तक ,अम्बेडकर चौराहें से जेल रोड ,बहराइच रोड़ से चौक तक,या फिर बस स्टैंड से लेकर lBS डिग्री कॉलेज रोड पर अधिकांश रोड लाइट खराब स्थिति में मिलेगी
उत्तरप्रदेश- इस समय रोड लाइट लगने का चलन जोर पकड़ता जारहा है चाहे जनपद मुख्यालय हो या तहसील, ब्लॉक् या फिर गांव रोड़ लाइट लगने से साम को सहर से लेकर दिहात तक सुंदर दिखे इसके लिए सरकार ने भी हरी झंडी दिखा रक्खा है । और सडको पर होने वाले घटनाएं रुक सके
किस किस निधि से लगती है लाइट
सांसद निधि ,विधायक निधि ,जिलापंचायत निधि ,एमएलसी निधि,नगरपालिका, छेत्र पंचायत और ग्रामपंचायत इन निधियों से लगती है लाइटे । जिस तरह की निधि उस तरह की लाइटिंग लगती है जैसे सांसद और विधायक निधि से ज्यादातर लाइटिंग लग रही है रोड पर । अब अलग-अलग कैटेगरी है सांसद निधि का बजट अधिक होता है इसलिए सांसद निधि से अधिक लाइटिंग लगती है विधायक निधि से भी लाइट लगती है लेकिन ग्राम पंचायत निधि से लगने वाली लाइटिंग कनड्यूट लाइट नहीं होती है बल्कि ग्राम पंचायत में लगी बिजली के पोलों पर ही लाइटिंग बांधकर ग्राम पंचायत को रोशन किया जारहा है ।