मनकापुर रेलवे जंक्सन पर ट्रेन के अंदर वेंडरों द्वारा बेचे जाने वाली चीजों पर मूल्य से अधिक लिया जाता है पैसा

0
96

खबर उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से है जहाँ उत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये बाध्य होने का दावा करता है वही ट्रेन के अंदर जरूरत की खाने पीने की चीज बेचने वाले बेंडर बैध है या अबैध है यह भी नही कहा जा सकता लेकिन मूल्य से अधिक रेट लेने का काम करते है ।

जी हां मैं बात कर रहा हूँ बहराइच से बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या -14214 की मनकापुर जंक्सन पर ट्रेन पहुचते ही चिप्स कुरकुरे बेचने वाले लोग घुस गए और ट्रेन के अंदर एक महिला यात्री ने जो AC कोच के B2 के सीट नंबर 31 पर बैठी थी जब कुरकुरे लेने के लिए मांगा तो 15 रुपये एमआरपी के कुरकुरे का 20 रुपया मांगने लगा जिसपर महिला यात्री ने जब आपत्ति जताई तो कुरकुरे चिप्स बेचने वाला कहने लगा कि 5 रुपया कमीसन देना पड़ता है । पूरे मामले को प्रतिष्टित न्यूज़ आज का उजाला के चीफ एडिटर राजमंगल सिंह सीट नंबर 26 पर यात्रा कर रहे थे उन्होंने जब वीडियो बनाते हुए पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो कहा मेरा कुछ नही होने वाला है मैं फ्री में देरहा हूँ यह कहकर कुरकुरे महिला के पास फेक कर चला गया ।

लेकिन ट्रेन में यात्रियों के साथ इस तरह से मूल्य से अधिक पैसे की असूली कही न कही रेल विभाग को सवालो के घेरे में खड़ा करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here