समाजवादी पार्टी के सांसद पर मुकदमा दर्ज

0
75

डॉक्टर ने सांसद पर दर्ज कराया एफआईआर ।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सांसद डॉक्टर प्रकरण में नया मोड़ आ गया । डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सपा सांसद राजीव राय पर बदसुलिकी काम में बाधा पहुंचाने के साथ आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

डॉक्टर ने मीडिया को बताया डॉक्टर सम्मान के लिए काम करता है लेकिन सांसद के व्यवहार से मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है इसके साथ ही सांसद के साथ कई लोग आए थे मैं मरीजों को देख रहा था वो लोग हमारे साथ में अभद्र टिप्पणी करने लगे । मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे थे की दारू बाज डॉक्टर है पैसे लेने का आरोप लगाने लगे। डॉक्टर सम्मान का भूखा होता है । उनके कामों से मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है। मैं इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का काम किया है

डॉक्टर सौरभ का विवादो से पुराना नाता भी रहा है।

जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में काम करने के दौरान कवरेज करने गए पत्रकार को हेलमेट चलाकर मारते हुए पत्रकार का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था । उस मामले में भी एफआईआर भी दर्ज हुई थी प्रकरण आज भी कोर्ट में लंबित है।

सांसद राजीव राय ने बताया की घोसी की जनता ने मुझे बड़े मतों के साथ में चुनाव में जीत दिलाया था । घोसी की जनता के द्वारा मुझे जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही और उनके चैंबरों में बैठे हुए दलालों की बातें सामने आ रही थी जिसको देखते हुए मैं जिला चिकित्सालय निरीक्षण करने पहुंचा तो उसे समय कई डॉक्टर अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे और वहां पर उनके दलाल बैठे हुए थे वहां पर बैठे हुए दलालों द्वारा मरीजों को यह बताया जाता है कि डॉक्टर साहब किस नर्सिंग होम में काम कर रहे हैं और फिर उसके बाद उनकी दवाइयां लिखने का काम शुरू होता है । हालांकि पूरे प्रकरण में में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी मौजूद थे और जो डॉक्टर थे उनके चेंबर में बैठे हुए लोगों का नाम खुद नोट करने का काम किया था । मीडिया के साथी लोग गवाह है लोग उसमें बहुत लोग मौजूद हैं कि एक पढ़ा लिखा सांसद यहां पर है जब वहां पर मैं आखिरी कमरे में पहुंचा तो वहां बाहर मरीज परेशान थे कुछ लोग डॉक्टर के चेंबर के बाहर बैठे हुए थे 11:00 बजे डॉक्टर साहब आए और तमाम मरीज और पत्रकार नाराज थे मरीज ने कहा कि डॉक्टर साहब बदतमीजी करते हैं हेलमेट चला करके मारते हैं और यही सारे आरोप थे और मुझे लगा कि डॉक्टर साहब ठीक से काम नहीं करते हैं और मेरे साथ भी बदतमीजी करने लगे और वहां पर भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे और वहा लगातार उनको डॉक्टर को मना कर रहे थे की डॉक्टर की शिकायतें भी आ रही थी शासन को नोटिस भेजा भी गया था डॉक्टर के खिलाफ में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। डॉक्टर को शो काल नोटिस भी मिला था । उसके जवाब को लेकर के कई बार काम हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई राजीव राय ने कहा कि जिस डॉक्टर के अभद्र व्यवहार के कारण उसे विभाग का सीएमएस कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया हो और शासन को पत्र लिखा हो उस डॉक्टर के व्यवहार को देखकर एक सांसद पर एफआईआर दर्ज करा देना मैं कहना चाहता हूं कि जो आपने हौसला दिया है मैं बेदाग हु गरीबों की आवाज को न दबने दूंगा n दबाने दूंगा किसी को । लगातार मैं गरीबों की आवाज को उठाता रहूंगा मेरे खिलाफ चाहे जितने भी मुकदमे दर्ज कर दे मैं उनकी डॉक्टरी नहीं चलने दूंगा राजीव राय ने कहा कि जो डॉक्टर मरीज को घर बुलाकर के इलाज करेगा उसके साथ ही मरीजों से बदतमीजी करेगा उसके खिलाफ मैं सदन में आवाज उठाऊंगा उसके खिलाफ घेराव करूंगा इस मुद्दे को लेकर के कोई यह रहेगा कि मैं राजीव राय को डरा दिया तो यह काम असंभव है मुख्यमंत्री जी आप इस प्रकरण को स्वयं संज्ञान में लीजिए पता नहीं आपको इसकी जानकारी है या नहीं है आपका सांसद जब आता है और जब शिकायतें सही पाई जाती है। कहा की 1 साल पहले जो उपमुख्यमंत्री थे वह स्वास्थ्य मंत्री भी थे और उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया था मऊ की जनता से लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई लोगों ने ऐसे लोगों को संरक्षण दिया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी मऊ की एक खासियत रही है मऊ में हम लोग किसी भी राजनीतिक पार्टी का किसी भी मुद्दे पर विरोध करते हैं राजनीतिक बातें करते हैं कभी व्यक्तिगत रूप से एक दूसरे के खिलाफ नहीं जाते हैं लेकिन मैं अब इस प्रकरण को लेकर के दुख हूं । बहुत सारे नेताओं की परंपराओं को दूषित करने का काम किया है क्योंकि ऐसे अधिकारी ऐसे सो रहे होंगे कि राजीव राय के साथ बदतमीजी किया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बीच डॉक्टर ने बदतमीजी किया है मोबाइल छीन लिया है हेलमेट चला करके मारा है कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं उसको बचाने का प्रयास करने का काम करना है वह कितने बड़े महापुरुष हैं घोसी की जनता हौसला रखें जहां भी मान सम्मान को ठेस पहुंचेगा सांसद उनका भाई और बेटा बनकरके साथ खड़ा रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here