नगर नगर पंचायत अध्यक्ष का आरोप कई सभासद हमारे ऊपर बना रहे दबाव कर रहे ब्लैकमेल

0
476

गोंडा के कटरा बाजार में भ्रष्टाचार का आरोप—नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: “भ्रामक खबरों से हो रहा है भ्रम”

गोंडा जिले के कटरा बाजार नगर पंचायत क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सभासद आमने-सामने आ गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि कुछ वार्ड सभासदों द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है और प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचाई जा रही है।

शमा परवीन का कहना है कि कुछ लोग ऐसी योजनाओं और निर्माण कार्यों का हवाला दे रहे हैं, जो अभी तक धरातल पर हुए ही नहीं हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नगर पंचायत की ओर से जिन सड़कों को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं, उन सड़कों का न तो निर्माण कराया गया है और न ही उनका कोई भुगतान हुआ है। यह सभी आरोप पूर्णत: निराधार हैं और जनता को गुमराह करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जिस गांव को लेकर सड़क की बात आरही है वह अभी हाल ही में नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल हुआ है। ऐसे में किसी भी कार्य का उल्लेख नगर पंचायत के नाम पर करना गलत है। शमा परवीन ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित एक साजिश है, जिसका मकसद उनके कार्यकाल को बदनाम करना है।

उन्होंने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य केवल विकास है। मेरा सपना है कि कटरा नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाया जाए। हम सभी गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, जिससे लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।”

नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पारदर्शिता के साथ सभी विकास कार्य किए जाएंगे और जनता को सभी योजनाओं की सटीक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि जनता किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दे और नगर पंचायत प्रशासन पर विश्वास बनाए रखे।

इस पूरे मामले ने नगर पंचायत की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब देखना यह होगा कि इस आरोप-प्रत्यारोप की जंग में सच्चाई किसके पक्ष में जाती है और क्या आने वाले दिनों में जांच के बाद कोई ठोस कार्रवाई होती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here