एसबीआई फाउंडेशन पंख संस्था द्वारा महिला मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
139

आज जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मजगवा कला सुगना कोडर ग्राम सभा के अंतर्गत महिला मासिक स्वच्छता दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम उपकेंद्र CHO प्रियंका यादव मझगवाँ कला  हेल्थ वर्कर टीम के साथ मौजूद रही पंख संस्था के टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलजुल कर अवेयरनेस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से किया मासिक धर्म में कपड़ा ना प्रयोग करके सेनेटरी पैड उसे करने के लिए किशोरियों महिलाओं को प्रेरित किया तो वही पंख संस्था के डॉक्टर अभय पांडे ने सैनिटरी पैड न यूज़ करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया

और सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने की सलाह दी वही सैकड़ो किशोरियों महिलाओं को सेनेटरी पैड भी गिफ्ट दिया
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विक्की राणा ने क्षेत्र में चल रहे मेडिकल मोबाइल वैन के बारे में जानकारी देते हुए कहा आपके क्षेत्र में संस्था द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है आप लोग खुद भी इसका लाभ ले और लोगों को भी सलाह दे झोलाछाप डॉक्टर के पास ना जाकर निशुल्क स्वास्थ्य की जांच कराये और दवा ले वही कार्यक्रम में आई महिलाओं और किशोरियों ने जागरूकता कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया और आश्वासन दिया आगे से हम लोग सेनेटरी पैड यूज़ करेंगे
वही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत स्थित स्वास्थ्य केंद्र cho प्रियंका यादव शाहित सभी आशा बहू मौजूद रही तो पंख संस्था टीम लैब तकनीशियन सुनील जयसवाल स्टाफ नर्स ज्ञान प्रकाश सिंह फार्मासिस्ट मेडिकल मोबाइल बैन के पायलट मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here