गोंडा (उत्तर प्रदेश) – जिले के प्रतिष्ठित संस्थान आईटीसी कंपनी के चौपाल सागर में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने बच्चों को मंच पर सम्मानित होते देख भावविभोर होकर गर्व महसूस किया।
कार्यक्रम के दौरान चौपाल सागर प्रबंधक विनय त्रिपाठी ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रेरणादायक बातें बताईं। वहीं, सब इंस्पेक्टर बी. एन. सिंह ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्टोर इंचार्ज अमित खरे और असिस्टेंट स्टोर इंचार्ज जयदीप पाठक ने सभी छात्रों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कांस्टेबल अशोक प्रजापति, ऋषि शुक्ला सहित आईटीसी के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
इस प्रेरणादायक आयोजन ने न सिर्फ छात्रों को सम्मानित किया, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया।