जनपद बहराइच के मेहीपुरवा अंतर्गत 20 गांव में दौड़ेगी आज से मेडिकल मोबाइल वैन
बहराइच, 19 मई — जनपद बहराइच के मेहीपुरवा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई है। आज बहराइच जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. संजय कुमार ने मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन पंख संस्था और एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य 20 गांवों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।