मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

0
140

जनपद बहराइच के मेहीपुरवा अंतर्गत 20 गांव में दौड़ेगी आज से मेडिकल मोबाइल वैन

बहराइच, 19 मई — जनपद बहराइच के मेहीपुरवा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई है। आज बहराइच जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. संजय कुमार ने मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन पंख संस्था और एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य 20 गांवों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

 

इस पहल के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अब अपने क्षेत्र में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, दवाएं, परामर्श और जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खास तौर पर वे गांव जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं, वहां यह वैन एक बड़ी राहत बनकर पहुंचेगी।

फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के दौरान पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा, एजुकेटिव डायरेक्टर सुरेन्द्र कुमार, रजत शर्मा, लक्छ अमित, शैलेंद्र, विक्की सहित मेडिकल मोबाइल वैन का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि इस वैन में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन और सहायक स्टाफ होगा, जो गांव-गांव जाकर सेवा प्रदान करेगा।

सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाएगी बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी। उन्होंने पंख संस्था और एसबीआई फाउंडेशन को इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

पंख संस्था की अध्यक्ष आरती थापा ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अब भी एक बड़ी चुनौती है। यह वैन उसी कमी को पूरा करने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे।”

वही प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजमंगल सिंह ने बताया मोबाइल वैन में ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, मौसमी बीमारियों की जांच, महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष परामर्श जैसी सेवाएं दी जाएंगी। यह वैन एक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 20 गांवों का भ्रमण करेगी और प्रतिदिन दो से तीन गांव में शिविर लगाएगी।

इस पहल से जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं ग्रामीणों को समय और पैसे की बचत भी होगी। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस प्रकार की और भी वैन जनपद के अन्य क्षेत्रों में शुरू की जाएंगी, जिससे संपूर्ण जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर सुधरे।

यह मोबाइल हेल्थ सेवा एक सशक्त कदम है ‘स्वस्थ भारत’ की दिशा में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here