बहराइच मेहीपुरवा -ब्लॉक के अंतर्गत लोहरा गावँ स्थित प्राथमिक विद्यालय में एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों सहित ग्रामवासी मौजूद रहे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने यह प्रण लिया कि वे अपने घर, विद्यालय और गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता की भावना को विकसित करना और स्वच्छता के महत्व को व्यवहारिक रूप में अपनाने की प्रेरणा देना था।प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजमंगल सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल बीमारियों से रक्षा करता है, बल्कि यह मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे स्वयं स्वच्छता को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
कार्यक्रम में डॉ. हंसराज यादव ने खान-पान की स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, और साफ-सफाई से जुड़ी जरूरी बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियाँ अस्वच्छता के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है।
खुले में शौच के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि सामाजिक रूप से भी एक गंभीर समस्या है। बच्चों को यह समझाया गया कि शौचालय का उपयोग क्यों जरूरी है और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा कैसे बनाना चाहिए इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था द्वारा चलाई जा रही मेडिकल मोबाइल यूनिट की जानकारी भी दी गई, जो 21 मई से मेहीपुरवा ब्लॉक के 20 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। बच्चों को इसके लाभों के बारे में बताया गया और इस पहल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला वही गावँ से आये महिला पुरुषों ने भी ध्यान से सभी बातें सीखने का प्रयास किया
वही 5 क्लास के आदित्य ने हैंड वाश करके सभी को दिखाया
और रागिनी क्लास 5की छात्रा ने पोयम सुनाते हुए आज स्वच्छता कार्यक्रम में क्या सीखा वह भी बताया तो वही नवजात शिशु की देख रेख पर भी चर्चा हुई |
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयहिंद यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर चेतना जागृत करने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे यह वादा किया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, प्रोजेक्ट से जुड़े सदस्य, मेडिकल यूनिट के फार्मासिस्ट हरीश मिश्रा,लैब टेक्नीशियन सौरभ वर्मा,स्टाफ नर्स जयप्रकाश गावँ के सम्भ्रान्त दिनेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।