झांसी में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम के जन्म दिवस समारोह में हंगामा होने के बाद पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार ने पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धर्मेंद्र का आरोप है कि मुख्य मंडल प्रभारी द्वारा लगातार जमीन के मामले को लेकर उनसे रंजिश मानी जाती रही है। दरअसल उन्होंने रक्सा क्षेत्र में 5000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी, जिसकी बाकायदा रजिस्ट्री में चौहद्दी भी दर्शाई गई है। इस संबंध में उन्होंने दाखिल खारिज भी करा लिया है, लेकिन मुख्य मंडल प्रभारी द्वारा लगातार उन्हें केवल इस बात के लिए परेशान किया जा रहा है,
क्योंकि उसके प्लॉट के कारण मुख्य मंडल प्रभारी की जमीन से रास्ता खुल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंडल प्रभारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसीलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित भी करवा दिया गया, जबकि कोई भी यह बताने के लिए तैयार नहीं है कि आखिर उनकी गलती क्या है। उन्होंने मुख्य मंडल प्रभारी के आरोपों को निराधार बताते हुए स्पष्ट किया कि उप जिलाधिकारी न्यायालय में जो मामला चल रहा है, उसमें नियत तिथि को लेकर भी मुख्य मंडल प्रभारी द्वारा गुमराह किए जाने वाले बयान जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।