जाने क्या है कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ी खबर

0
65

मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से जुड़ीखबर।

श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद बिंदल ने की प्रेस वार्ता कहा सभी पक्षकार अपनी याचिकाओं को वापस ले और हमारे साथ मिलकर जन्म भूमि विवाद के केस को लाएं ताकि जल्द शाही ईदगाह मस्जिद को हटाया जा सके।

 

क्योंकि जमीन के असली मालिक श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट है , पहले सभी पक्षकार यह कह रहे थे कि ट्रस्ट ने दावा दाखिल नहीं किया है ,अब हमने दावा कोर्ट में दाखिल किया हुआ है ,सभी अपनी याचिकाओं को वापस लेकर हमारे साथ शामिल हो जाए।

कोर्ट में हमारे अलावा 17 याचिका और दाखिल है, मुस्लिम पक्ष बार-बार यही कह रहा है कि सभी को एक एक-एक कर सुना जाए ,अगर यह हुआ तो फिर हमारा केस जितना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।

जब ट्रस्टी विनोद बिंदल से सवाल किया के 1968 का समझौता ट्रस्ट की तरफ से हुआ था और खामियाजा आज सभी सनातनी भुगत रहे हैं ,तो उन्होंने कहा जिसने किया था वह आज हमारे सामने नहीं है, विवाद कोर्ट में चल रहा है ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

श्री कृष्ण जन्मभूमि के ट्रस्टी विनोद बिंदल ने कहा कि आज प्रेस वार्ता का उद्देश्य यही है कि सभी पक्षकार को मीडिया के माध्यम से पता चल जाए, हम एक मैसेज इसीलिए आज जारी कर रहे हैं कि सभी पक्षकार अपनी याचिकाओं को वापस कर हमारे साथ आ जाय,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here