खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं जहां आज सुबह एक कर और पिकअप में भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हुई तो वही तीन लोग घायल हो गए मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रेहरा बाजार के पास का है जहां ऑटो कर और पिकअप में एक्सीडेंट के बाद यह हादसा हुआ, अश्वनी कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे और वहां से अपने मित्र की आल्टो कार (UP 32 GF 7689) से घर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, तीन बच्चे और उनके मित्र जय सेन वर्मा (जो कार चला रहे थे) सवार थे। वे ग्राम ग्वालियर ग्रांट (रहरा, बलरामपुर) जा रहे थे।जैसे ही वे ग्राम मरोचा, थाना मनकापुर के पास पहुंचे, सामने से एक पिकअप (UP 43 BT 8773) तेज़ गति से आ रही थी। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में आल्टो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी मनकापुर भेजा गया।वहां डॉक्टरों ने अश्वनी कुमार मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। उनके मित्र जय सेन वर्मा की हालत भी गंभीर थी, और उन्हें गोंडा भेजने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। अन्य तीन लोग – अश्वनी मिश्रा की पत्नी और उनके दो बच्चे – घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल भेजा गया।घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है और इस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।यह घटना अत्यंत दुखद है, जिसमें एक परिवार के दो महत्वपूर्ण सदस्य अपनी जान गंवा बैठे और अन्य लोग घायल हो गए। प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई कर रहा है।