787 करोड़ की लागत से कुन्दरखी में बजाज ग्रुप लगायेगा डिस्टलरी प्लांट

0
380

बजाज ग्रुप कुंदरखी में लगाएगा डिस्टलरी प्लांट, करेगा 15 मेगा वाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन

गोंडा। बजाज हिंदुस्तान शुगर लि. इकाई कुंदरखी में प्रस्तावित 690 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता बी हैवी शीरा, केन सिरप तथा अनाज आधारित डिस्टलरी के साथ ही 15 मेगा वॉट सह उत्पादन विद्युत संयंत्र हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 787 करोड़ आएगी। प्रस्तावित डिस्टलरी के लिए बजाज ग्रुप के पास जमीन पहले से उपलब्ध है।

जनसुनवाई के शुरुआत में बजाज ग्रुप के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर डॉ. ए.वी. सिंह, इकाई प्रमुख पी.एन. सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रबुद्ध किसानों द्वारा अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को बुके दे कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में संतोष कुमार उत्तर प्रदेश पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या, बजाज चीनी मिल कुंदरखी इकाई प्रमुख पी.एन. सिंह, बजाज एनर्जी के इकाई प्रमुख, एचएस प्रमुख एवं कंसल्टेंट सहित अन्य अधिकारी गण मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के शुरुआत में कंसल्टेंट द्वारा डिस्टलरी उद्योग के पूरे विधि का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी किसानों से इस प्रस्तावित डिस्टलरी के स्थापना के बारे में उनका मत लिया गया। कई किसानों ने उद्योग संबंधी अपने अनेक चिंताओं को व्यक्त किया। इस मौके पर डिस्टलरी प्लांट की स्थापना के लिए अधिकांश किसानों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान किसानों की सभी समस्याओं का डॉ. ए.वी. सिंह द्वारा प्रत्युत्तर दिया गया। जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में किसान प्रतिनिधि द्वारा डिस्टलरी लगाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे उपस्थित सभी किसानों ने ध्वनिमत से स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में जोनल हेड एन.के. शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आसपास के कई गांवों के लगभग 300 से अधिक प्रबुद्ध कृषकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here