मुरादाबाद में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर के साथ साइबर लुटेरों ने घिनौनी ठगी की है। लुटेरों ने दिल्ली साइबर सेल का पुलिस अधिकारी बनकर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। साइबर लुटेरा पुलिस की यूनिफॉर्म में था और उसने महिला प्रोफेसर से वीडियो कॉल के जरिए डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। महिला को धमकाते हुए बताया कि CBI ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ऑर्गन ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे घबराकर महिला को डराया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
लुटेरा महिला को कैमरे के सामने बैठाकर पूछताछ करने का दावा करता रहा। उसने महिला को बताया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इस दौरान महिला प्रोफेसर मानसिक तनाव से घिर गई और रोने लगी। यह घटना मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में घटी, जहां महिला एसोसिएट प्रोफेसर काम करती हैं।
साइबर अपराधियों ने इस पूरी प्रक्रिया को इस तरह से अंजाम दिया कि महिला को लगा कि वह वास्तव में किसी बड़ी कानूनी कार्रवाई का शिकार हो रही है। अंततः उन्होंने महिला से 32 हजार रुपये की ठगी की और पूरी घटना को अंजाम दिया। यह मामला साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, जिसमें लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर धोखाधड़ी की जा रही है।