बजाज ग्रुप कुंदरखी में लगाएगा डिस्टलरी प्लांट, करेगा 15 मेगा वाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन
गोंडा। बजाज हिंदुस्तान शुगर लि. इकाई कुंदरखी में प्रस्तावित 690 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता बी हैवी शीरा, केन सिरप तथा अनाज आधारित डिस्टलरी के साथ ही 15 मेगा वॉट सह उत्पादन विद्युत संयंत्र हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 787 करोड़ आएगी। प्रस्तावित डिस्टलरी के लिए बजाज ग्रुप के पास जमीन पहले से उपलब्ध है।























