एसपी कार्यालय में बलात्कार के मामले में फरियाद करने आए लोगो का हंगामा। पुलिस ने 104 के खिलाफ सुसंगत धाराओ में दर्ज किया मुकदमा
एंकर – यूपी के बलिया में एसपी कार्यालय में बलात्कार के मामले में फरियाद करने आए लोगों का हंगामा। पुलिस ने एसपी ऑफिस के मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर फरियादियों को रोका। डेढ़ महीने पहले पकड़ी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही होने की मांग को लेकर वाराणसी के समाजसेवी आदित्य राजभर के नेतृत्व में आज एसपी कार्यालय पर एसपी से मिलने पहुँचे थे सैकड़ो की संख्या में फरियादी। इस दौरान पुलिस ने कार्यालय का गेट बंद कर फरियादियों को रोका। सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने के मामले में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज जिसमें 60 अज्ञात और 44 लोग नामजद जिनको मौके से गिरफ्तार किया गया।
-फरियादी राहुल राजभर की माने तो एक महीने पहले पकड़ी थाना अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी जिसमें एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी मामले में आज बड़ी संख्या में लोग और समाजसेवी आदित्य राजभर के नेतृत्व में एसपी से मिलने के लिए आए हुए थे।
राहुल राजभर ( फरियादी )
-पुलिस अधीक्षक की माने तो कोतवाली जनपद बलिया क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ऑफिस प्रांगण और उसके बाहर सड़क पर लगभग 100 की संख्या से ऊपर लोगों ने हंगामा किया, सरकारी कार्य में बाधा डाला गया, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज किया गया है । इस सम्बंध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 44 लोग नामजद जिनको मौके से गिरफ्तार किया गया है और 60 अज्ञात हैं । जांच में पाया जा रहा है यह लोग सुनियोजित ढंग से जनपद वाराणसी से गाजीपुर होते हुए यहां आए और सुनियोजित ढंग से हंगामा किया । इसमें प्रमुख रूप से आदित्य राजभर और रवि राजभर व अन्य लोग हैं । जिन्होंने की गाड़ियां व बाउंसर एवं प्राइवेट गनर हायर किये हैं । प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है और विधिक कार्यवाही की जा रही है ।