टायर चोर हुवा गिरफ्तार,11 टायर 1 रिम किया था चोरी

0
114

मनकापुर(गोण्डा)टायर की दुकान से चोरी किये टायर के दो अरोपियो व एक पिकप पुलिस ने बरामद कर अरोपियो को न्यायालय भेजा है
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज दुकान से चोरी कर टायर ले जाने के मामले मे सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमालिया गुरुदयाल के रहने वाले गायत्री जयसवाल व ग्राम इमारती रुदपुर विसेन के बृजेश सिह के पास से ग्यारह टायर एक अदद रिम व चोरी मे प्रयोग गये पिकप उक्त अरोपियो के निशान देही पर बरामद कर न्यायालय भेजा है बीते दिन मनकापुर के कस्बा के पटेल नगर मे स्थित एसके टायर एण्ड एलामेंट की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा दुकान से चोरी कर लिया था चोरी की पूरी घटना दुकान लगे सीसी कैमरा मे कैद हो गयी थी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कडी मशक्त के बाद एसआई लालजी योगेश यादव मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार आरक्षी अंकित शर्मा व आरक्षी परमानंद की टीम द्वारा मुखबिर के सूचना पर चोरी हुए समान व अरोपियो के साथ पिकप वाहन बरामद मे सफलता प्राप्त किया ।वही कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर दर्जी कुआ के पास से गिरफ्तार कर अरोपियो के निशानदेही पर ग्यारह टायर एक लोहे के रिम व चोरी मे प्रयोग पिकप वाहन के साथ न्यायालय भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here