मनकापुर(गोण्डा) दतौली चीनी मिल शरद कालीन गन्ना बुवाई को लेकर गन्ना किसानो में जागरुकता के लिए लिए रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम जिला गन्ना विकास सुनील सिह व महा प्रबंधक नीरज बंशल ने रैली का फीता व हरी झंडी को रवाना किया
शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल्स लिo की दतौली चीनी मिल की इकाई द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई को लेकर जागरुकता एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिला गन्ना
अधिकारी, गोण्डा सुनील सिंह व मुख्य महाप्रबन्धक चीनी मिल मनकापुर नीरज
बंसल द्वारा फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। उक्त रैली में
चीनी मिल के लगभग 60 स्टाफ शामिल हुआ। रैली के उद्देश्यों पर महाप्रबन्धक गन्ना राजकुमार टाया ने बताया कि चीनी मिल परिक्षेत्र में शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए
कृषको को जागरूक करना तथा उन्हें नई तकनीकि से अवगत कराना है। चीनी मिल द्वारा शरदकाल में केवल की बुवाई को प्राथमिकता दिया जा रहा है साथ ही साथ कृषकों प्रजाति लाल सड़न रोग से प्रभावित
होन के कारण कदापि बुवाई न करने की सलाह दी जा रही है साथ ही जिन किसानों के
खेत में अभी धान की फसल खड़ी है उन किसानों से अनुरोध है कि वह अपने खेतों में
गन्ना बीज की नर्सरी तैयार करें। इस मौके पर रैली के अवसर पर मनकापुर परिषद के जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आजाद अंसारी, सचिव मनकापुर जसवंत सिंह चीनी मिल के उपमहाप्रबन्धक वाणिज्य एसएस नायक, सहायक महाप्रबन्धक विधि व कार्मिक, जी०के० राउत, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना नरेन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना एसबी सिंह, प्रबन्धक गन्ना नवीन शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। रैली चीनी मिल
क्षेत्र में लगभग 150 गावों कि भ्रमण कर सायंकाल को समापन किया गया।