गोण्डा। सेंट जेवियर्स स्कूल, पंतनगर गोण्डा में विज्ञान प्रदर्षनी लगाई जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की एक से बढ़कर एक माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
बुधवार को सेंट जेवियर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान का माडल बनाकर दिखाया, विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन प्रधानाचार्या परमिन्दर संधू एवं जनपद के दंत चिकित्सक पियूष रंजन ने किया। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्षनी में थर्मो इलेक्ट्रिक जनरेटर, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, प्लास्टो स्कोप, कार एगजास्ट पाॅल्यूषन टू इंक सिस्टम, टेक इनोवेषन के माध्यम से छात्रों ने भविष्य की आधुनिकताओं को ध्यान में रखकर प्रस्तुित दी। इस विज्ञान प्रदर्षनी में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस विज्ञान प्रदर्षनी में विद्यालय द्वारा अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया सभी ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की, इस प्रदर्षनी में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री काॅलेज के प्रोफेसर आर. पी. सिंह बघेल, डाॅ मनोज मिश्रा एवं प्रबंधक सुजैन दत्ता, प्रधानाचार्या परमिन्दर संधू उपस्थित रहे।
विज्ञान प्रदर्षनी में प्रबंधक सुजैन दत्ता ने विद्यार्थियों को हमेषा सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी एवं कहा कि विद्यार्थी कुछ नया सोचे, इसी में अपनी ऊर्जा लगाये, बच्चों को प्रेरित करते हुये प्रबन्धक ने कहा कि आज इनोवेषन का जमाना है नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है इससे अच्छे परिणाम आ रहे है। नवाचार को बढ़ाने पर बल दिया।