गोंडा जिले के उज्जैनी कला गांव के समीम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर महेश सिंह और अन्य दबंग जबरन कब्जा कर रहे हैं, जबकि वह मुंबई में काम कर रहे हैं।
समीम की बहन ने गोंडा के एसपी को शिकायत पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने भी धानेपुर थाना अध्यक्ष को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। समीम ने वीडियो में कहा कि उन्होंने अपनी जमीन खरीदी थी, लेकिन महेश सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा कर लिया है। उन्होंने गोंडा प्रशासन और सीएम योगी से न्याय की अपील की है।
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी से युवक ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार, जमीन पर कब्जे को लेकर सीएम योगी से लगाई गुहार,बहन ने एसपी को दिया शिकायती पत्र।
गोंडा जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला गांव के रहने वाले समीम खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके सीएम योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले में गुहार लगाई है। वीडियो वायरल करके सीएम योगी ने आरोप लगाया है कि मेरे जमीन पर दबंग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और मैं मुंबई में हूं योगी सरकार मेरी मदद करें। वहीं पीड़ित की बहन ने गोंडा एसपी को शिकायती पत्र देकर के भी पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीएम योगी से गुहार लगाने का युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पूरे मामले में धानेपुर थाने की पुलिस जांच करके कार्यवाही करने में जुटी हुई है। गोंडा डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में सोहेबखान ने आरोप लगाया है कि सहरून्ननिशा और एजाज अहमद से एक प्लांट मेरे द्वारा लिया गया था। और मैं मुंबई में काम करने के लिए यहां पर आया हूं जबरदस्ती मेरे जमीन पर महेश सिंह, राजू उर्फ वसीम जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं डीएम ने भी पूरे मामले में धानेपुर थाना अध्यक्ष को जांच करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मुंबई से युवक ने लगाई सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार
समीम खान ने वीडियो वायरल करके कहा है कि मैंने एक अपने घर के पास जमीन लिया था। महेश सिंह फर्जी बैनामा करा करके मेरी जमीन कब्जा कर रहे हैं मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सर मुझे गोंडा प्रशासन और योगी जी आपसे उम्मीद है कि मेरे साथ अपने न्याय करेंगे अन्याय नहीं करेंगे। सर आप मेरी मदद करिए मुझे और कहीं से मदद नहीं मिल रहा है मैं थाना अध्यक्ष को फोन किया वह लोग रात में जबरदस्ती आकर के टीन शेड रख रखने लगे और यह गए देखकर चले आए कुछ बोले नहीं। सर मेरी प्लीज मदद करिए गोंडा प्रशासन से मत अपील है और योगी जी आपसे भी अपील है मेरी मदद करिए सर।