गोण्डा गन्ना समिति के चुनाव में घुल रहा जाति वाद का जहर
गोंडा जब हम राजनीति की बात करते हैं तो हमेशा दो भागों में विभाजित होते देखा गया है लेकिन किसान हित के लिए गन्ना समिति का अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भी अब जातिवाद का जहर बो दिया गया है
दरअसल यह चुनाव होता है किसानों के हित के लिए किसान संगठन के लिए गन्ना मिल अपनी मनमानी न करें किसी प्रकार से गन्ना के किसानों को दिक्कत ना आए इसके लिए चुनाव होता है । चुनाव किये गए अध्यक्ष का दायित्व होता है किसानों की हित की आवाज उठाना लेकिन गोंडा में राजनीति का रंग अब बदलता दिख रहा है ।
गन्ना समिति अध्यक्ष का पद मिलते ही अध्यक्ष करने लगते हैं चीनी मिलों पर हुकूमत किसानों का भला तो वह नहीं कर सकते हैं लेकिन अपना भला जरूर करते हैं चीनी मिल से सेटिंग गेटिंग करके खुद मजबूत होते हैं और खुद को नेता बताते हैं किसानों का । गोंडा जनपद में जो किसान का चुनाव है अब वह भी बड़े-बड़े नेता तय करते हैं ।
गोंडा गन्ना समिति में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले कहोबा निवासी भरत सिंह जो गोण्डा जनपद के गन्ना किसान है और डायरेक्टरी भी है अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए कमर कस लिया है और अधिक से अधिक मेंबर जो वोट करने वाले हैं अपने हक में बनाने का प्रयास भी किया है । लेकिन जैसे-जैसे नामांकन की तिथि नजदीक आती जा रही है अब गोंडा और राजनीति का बाजार गर्म होते नजर आ रहा है। वही अभी तक दूसरे पक्ष का कैंडिडेट सामने नहीं है और न ही प्रचार प्रसार है
गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह के वायरल लेटर के अनुसार प्रदेश संगठन से की मांग
गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह का एक लेटर वायरल हुआ है लेटर के अनुसार सदर विधायक ने अब प्रदेश स्तरीय संगठन में लेटर देकर यह बात कही है कि संगठन अब पुनर्विचार करें ब्राह्मण की संख्या अधिक है और ब्राह्मण को टिकट दिया जाना चाहिए वही कर्नलगंज में समाजवादी पार्टी निर्विरोध प्रत्याशी होने पर क्षेत्रीय संगठन पर सवालिया निशान खड़ा किया है ।
आशीष मिश्रा झंझरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप
झंझरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने खुले मंच से दावा किया है जनपद गोंडा में सर्वाधिक वोटर ब्राह्मण होने के बावजूद भी गन्ना समिति के चुनाव में किसी भी समिति में स्थान नहीं दिया गया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने कहा है गोंडा समिति का चुनाव होने जा रहा है और अध्यक्ष पद का जो प्रत्याशी है वह बाहरी प्रत्याशी है ।
बात मुद्दे की करें तो मामला गोंडा की जनता समझने में कंफ्यूज है कोन बाहरी कौन यहाँ का
हाल ही में पडरी कृपाल ब्लॉक प्रमुख सहित बिट्टू सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है आरोप उसी ब्लॉक की महिला छोटका ने लगाया है कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पडरी कृपाल ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन हो गए । वह भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख हुई गोंडा की जनता जानती है कहीं ना कहीं गोंडा के नेताओं का ही हाथ था बिट्टू सिंह और प्रियंका गौतम कहां की है । और उनके ऊपर बाहरी होने का अगर आरोप लगा है तो कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में गोंडा के नेता है वहीं अगर हम बात करें पूर्व मंत्री मौजूदा विधायक पलटू राम की वह भी रहने वाले मूल रूप से गोंडा के हैं और चुनाव उन्होंने बलरामपुर से जीता है, ऐसे कई उदाहरण है जैसे स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह रहने वाले मूल निवासी तरबगंज विधानसभा के थे और चुनाव उन्होंने भी गोंडा से ही लड़ा था वही मौजूद गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण भी मूल रूप से तरबगंज विधानसभा के रहने वाले हैं चुनाव गोंडा विधानसभा से जीते हैं गोंडा की जनता कंफ्यूज कौन बाहरी कौन यहाँ का वही गोंडा के कुछ किसानों से हमने बात किया तो उन्होंने कहा सभी नेता भाषण में कहते हैं यह पूरा भारत हमारा परिवार है यह पूरा कुटुंब हमारा है फिर गोंडा में बटवारा कैसा कहां से अपना कहां से पराया